{“_id”:”67855be1c529bbc97a0c8aab”,”slug”:”anil-kaushik-honored-with-theater-promoter-award-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114481-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: अनिल कौशिक को थियेटर प्रमोटर अवॉर्ड से किया सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:53- अंतरराष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल में थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड से अनिल कौशिक को सम्मानित
महेंद्रगढ़। टीवी कलाकार और प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल कौशिक को रविवार देर रात अलवर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय थियेटर प्रमोटर अवॉर्ड से नवाजा गया।
Trending Videos
यह सम्मान 82 से भी अधिक हिंदी फिल्मों के अभिनेता और कई चर्चित धारावाहिकों में अभिनय करने वाले राजेंद्र गुप्ता व ख्याति प्राप्त टीवी सीरियलों के निर्देशक विप्लव शाह की ओर से सम्मानित किया गया। महेंद्रगढ़ निवासी राज्य युवा सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक को विश्व के 100 दिन चलने वाले सबसे लंबे नाट्य उत्सव का एकमात्र राष्ट्रीय अवॉर्ड अनिल कौशिक को प्रदान किया गया।
इस अंतरराष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल में नौ देशों के नाटकों का मंचन किया जा रहा है। प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं टीवी कलाकार अनिल कौशिक ने धारावाहिक टीपू सुल्तान, मिस्टर सीएम, टेलीफिल्म पहल व हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है, में अहम किरदार निभा चुके हैं। यह अवॉर्ड मिलने पर हरियाणा सरकार के डीजी पुलिस ओपी सिंह, अंबाला रेंज के आईजी सिवाश कविराज, एसपी पंखुड़ी कुमार, आईएस भूपेंद्र सिंह, महेश्वर शर्मा, यशेंद्र सिंह, बिढ़ाट जनसेवा समिति के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गौड, घीसा राम सैनी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध, मुकेश मेहता, नरेश चेयरमैन, गिरीश कानोडिया, अशोक जांगड़ा, सोहन टैनी, विकास तिवाड़ी ने बधाई दी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: अनिल कौशिक को थियेटर प्रमोटर अवॉर्ड से किया सम्मानित