Mahendragarh-Narnaul News: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर बिफरे सब्जी विक्रेता पहले आजाद चौक का अतिक्रमण हटाओ फिर हटाएंगे हम


ख़बर सुनें

नगरपरिषद ने शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने गई टीम आजाद चौके पास स्थित सब्जी मंडी पहुंची तो सब्जी विक्रेता टीम पर बिफर गए। उन्होंने कहा कि पहले आजाद चौक के चाराें ओर किए हुए अतिक्रमण हटवाए उसके बाद वो अतिक्रमण हटाएंगे। उन्होंने कहा कि आजाद चौक पर अतिक्रमण होने से वाहन अंदर नहीं आ सकते। ग्राहकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। इस मौके पर उन्होंने यहां पर पुलिस जवान तैनात करवाए जाने की मांग भी की।
बता दें कि नगर परिषद की टीम बुधवार सुबह 10:15 बजे ही अतिक्रमण हटवाने के लिए बाजारों में निकल पड़ी थी। टीम में सुपरिंटेंडेंट राकेश, लिपिक राधेश्याम तथा सफाई कर्मचारी शामिल थे। टीम महाबीर चौक, पुल बाजार, आजाद चौक, सब्जी मंडी, किला रोड पर गई। टीम ने पहले दिन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। जब टीम आजाद चौक पर पहुंची तो वहां एक सब्जी विक्रेता ने चौराहे के बीच में सब्जी की दुकान लगाई हुई थी। टीम को देखकर उसने फटाफट सब्जियां उठानी शुरू की। मात्र एक मिनट पर चौक खाली कर दिया। जब टीम सब्जी मंडी पहुंची तो सब्जी मंडी विक्रेता बिफर गए। उन्होंने कहा कि जब तक स्थायी रूप से आजाद चौक खाली नहीं करवा देते वो भी अतिक्रमण नहीं हटाएंगे। इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे सुपरिंटेंडेंट राकेश ने कहा कि आजाद चौक खाली करवा दिया है अब वहां कोई अतिक्रमण नहीं करेगा। फिर भी किसी को ज्यादा परेशानी है तो वो नगर परिषद में शिकायत दें।
आजाद चौक के चारो ओर एक व्यक्ति ने ही अतिक्रमण किया हुआ है। उसको वहां पर अतिक्रमण न करने के लिए कई बार सब्जी विक्रेता समझा चुके हैं। चौक पर कूड़ा भी डाल जाता है। सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहक अतिक्रमण से परेशान हो रखे हैं। -अजीत सिंह।
———————–
अतिक्रमण सभी जगह का ही हटना चाहिए। सबसे पहले आजाद चौक पर हटाना चाहिए। आने जाने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। ग्राहक गाड़ी खड़ी करता है तो वहां अतिक्रमणकारी उसको गिरा देते हैं। आजाद चौक खाली करवाने के लिए हम डीसी, एसपी व नगर परिषद को शिकायत दे चुके हैं। -रिंकू।
———————-
वैसे तो सभी बाजारों में अतिक्रमण किया हुआ है लेकिन सबसे अधिक आजाद चौक पर हो रखा है। यहां आने जाने का रास्ता ही नहीं बचा। हमारी यही मांग है कि अतिक्रमण करने वालों का नप चालान करें तथा यहां पर दो पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाए। -वीरेंद्र।
———————
आजाद चौक पर अतिक्रमणकारी ग्राहकों की गाड़ी नहीं खड़ा होने देते। आए दिन ग्राहकों से लड़ाई झगड़ा करते हैं। इससे सभी दुकानदार एवं ग्राहक परेशान हो रखे हैं। नप को पहले ही वहां अतिक्रमण हटाना चाहिए। उसके बाद सब्जी मंडी विक्रेता भी अपनी हद में कर लेंगे। -राकेश।

नगरपरिषद ने शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने गई टीम आजाद चौके पास स्थित सब्जी मंडी पहुंची तो सब्जी विक्रेता टीम पर बिफर गए। उन्होंने कहा कि पहले आजाद चौक के चाराें ओर किए हुए अतिक्रमण हटवाए उसके बाद वो अतिक्रमण हटाएंगे। उन्होंने कहा कि आजाद चौक पर अतिक्रमण होने से वाहन अंदर नहीं आ सकते। ग्राहकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। इस मौके पर उन्होंने यहां पर पुलिस जवान तैनात करवाए जाने की मांग भी की।

बता दें कि नगर परिषद की टीम बुधवार सुबह 10:15 बजे ही अतिक्रमण हटवाने के लिए बाजारों में निकल पड़ी थी। टीम में सुपरिंटेंडेंट राकेश, लिपिक राधेश्याम तथा सफाई कर्मचारी शामिल थे। टीम महाबीर चौक, पुल बाजार, आजाद चौक, सब्जी मंडी, किला रोड पर गई। टीम ने पहले दिन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। जब टीम आजाद चौक पर पहुंची तो वहां एक सब्जी विक्रेता ने चौराहे के बीच में सब्जी की दुकान लगाई हुई थी। टीम को देखकर उसने फटाफट सब्जियां उठानी शुरू की। मात्र एक मिनट पर चौक खाली कर दिया। जब टीम सब्जी मंडी पहुंची तो सब्जी मंडी विक्रेता बिफर गए। उन्होंने कहा कि जब तक स्थायी रूप से आजाद चौक खाली नहीं करवा देते वो भी अतिक्रमण नहीं हटाएंगे। इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे सुपरिंटेंडेंट राकेश ने कहा कि आजाद चौक खाली करवा दिया है अब वहां कोई अतिक्रमण नहीं करेगा। फिर भी किसी को ज्यादा परेशानी है तो वो नगर परिषद में शिकायत दें।

आजाद चौक के चारो ओर एक व्यक्ति ने ही अतिक्रमण किया हुआ है। उसको वहां पर अतिक्रमण न करने के लिए कई बार सब्जी विक्रेता समझा चुके हैं। चौक पर कूड़ा भी डाल जाता है। सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहक अतिक्रमण से परेशान हो रखे हैं। -अजीत सिंह।

———————–

अतिक्रमण सभी जगह का ही हटना चाहिए। सबसे पहले आजाद चौक पर हटाना चाहिए। आने जाने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। ग्राहक गाड़ी खड़ी करता है तो वहां अतिक्रमणकारी उसको गिरा देते हैं। आजाद चौक खाली करवाने के लिए हम डीसी, एसपी व नगर परिषद को शिकायत दे चुके हैं। -रिंकू।

———————-

वैसे तो सभी बाजारों में अतिक्रमण किया हुआ है लेकिन सबसे अधिक आजाद चौक पर हो रखा है। यहां आने जाने का रास्ता ही नहीं बचा। हमारी यही मांग है कि अतिक्रमण करने वालों का नप चालान करें तथा यहां पर दो पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाए। -वीरेंद्र।

———————

आजाद चौक पर अतिक्रमणकारी ग्राहकों की गाड़ी नहीं खड़ा होने देते। आए दिन ग्राहकों से लड़ाई झगड़ा करते हैं। इससे सभी दुकानदार एवं ग्राहक परेशान हो रखे हैं। नप को पहले ही वहां अतिक्रमण हटाना चाहिए। उसके बाद सब्जी मंडी विक्रेता भी अपनी हद में कर लेंगे। -राकेश।

.


What do you think?

Gurugram : अवैध निर्माण के चलते फार्म हाउस पर लगी सरकारी सील, मौन हुए अधिकारी

Rohtak News Today 1st December 2022: रोहतक की आज की खास खबरें