[ad_1]
फोटो संख्या:72- पुराने बीएसएनएल कार्यालय के पास लटकी बिजली तारे–संवाद
महेंद्रगढ़। गर्मी व बारिश के मौसम में लगने वाले अघोषित कटों से अब जल्द ही शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। इसके लिए बिजली निगम की ओर से 50 लाख रुपये की योजना तैयार कर शहर में सभी पुराने बिजली के तार बदले जाएंगे। निगम की ओर से 50 लाख रुपये का एस्टीमेट स्वीकृति किया जा चुका है।
अभी आचार संहिता के कारण इसका वर्क ऑडर नहीं किया गया है। विधानसभा चुनाव के बाद इसका वर्क ऑडर करके कार्य शुरू किया जाएगा। बारिश के मौसम में पुरानी तारों से करंट लगने का ज्यादा खतरा बना रहता है। वहीं गर्मी के मौसम में अतिरिक्त लोढ पड़ने से पुरानी एवं जर्जर तारों के कारण आए दिन लाइनें फाल्ट रहती हैं जिसके कारण अघोषित कटों की संख्या बढ़ जाती है।
प्रथम चरण में इन जोन में किया जाएगा कार्य
शहर में अनेक जगहों पर पुराने तार होने के चलते फाॅल्ट ज्यादा रहता है, इससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम इनको बदलने का कार्य शुरू करने जा रहा है। प्रथम चरण में सिटी-एक, दो व तीन में बिजली के पुराने तार बदले जाएंगे। इसमें ट्रांसफार्मर वाइज तारों का बदला जाना है ताकि बारिश व अन्य मौसम में बिजली फाॅल्ट होने या करंट लगने का खतरा की समस्या से निजात मिल सके।
शहर में आए दिन हो रही बिजली फाॅल्ट से निजात दिलाने के लिए बिजली निगम ने योजना तैयार की गई। योजना के तहत शहर के सभी बिजली तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 50 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया। प्रथम चरण में सिटी- एक, दो व तीन में कार्य शुरू किया जाएगा। पुराने तार बदलने के बाद अघोषित कटों की समस्या से भी निजात मिलेगी।
सुनील कुमार, उपमंडल अधिकारी, बिजली निगम महेंद्रगढ़।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: अघोषित कट और फाॅल्ट की समस्या से मिलेगा छुटकारा, 50 लाख रुपये करेगा खर्च निगम