[ad_1]
फोटो नंबर-10गांधी कालोनी में ओवरफ्लो होता सीवरेज।
नारनौल। शहर में इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। प्रमुख बाजारों सहित अनेक स्थानों पर सीवरेज लीकेज है, वहीं कूड़े का भी नियमित उठान नहीं होने से ढेर लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि सीवरेज लीकेज की समस्या के निदान के लिए दादरी से चार लोगों की टीम बुलाई गई है। ऐसे में आमजन को सीवरेज की समस्या जल्द राहत मिलने की संभावना है।
अभी जगह जलभराव व कूड़े के ढेर से राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश में कूड़े के ढेर और सीवर के पानी से संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
आजाद चौक, किला रोड, नागरिक अस्पताल के समीप सहित कई प्रमुख स्थानों पर कूड़े का उठान नहीं होने के कारण सड़क पर फैला हुआ है। इससे आसपास का वातावरण दुर्गंधमय बना हुआ है। वहीं गांधी कॉलोनी सहित अनेक स्थानों पर सीवर लीकेज है, जिस कारण पानी हमेशा सड़क पर जमा रहता है। लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द समाधान किया जाएं ताकि लोगों को हो रही समस्या से निजात मिल सके।
वर्जन:
बारिश के दिनों में सीवर लीकेज की समस्या अधिक रहती हैं। मैनहोल की सफाई के लिए दादरी से 4 लोगों की टीम को बुलाया गया है। जल्द ही कुछ और टीम भी सफाई कार्य के लिए बुलाई जाएगी ताकि लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
-आकाश यादव, जेई, जन स्वास्थ्य विभाग, नारनौल।
शहर के सभी वार्ड और प्रमुख स्थानों पर कूड़े के नियमित उठान के लिए प्रयासरत हैं, ताकि लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। जिन स्थानों पर कूड़े का उठान नहीं हो पाया है, उन स्थानों को संज्ञान में लेकर जल्द ही नियमित रूप से कूड़ा उठान करवाया जाएगा।
-प्रवीण कुमार, जेई, नगर परिषद, नारनौल।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सीवर लीकेज की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, दादरी से बुलाई टीम