संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 14 Aug 2024 02:33 AM IST
फोटो संख्या: 65 हकेंवि महेंद्रगढ़ में विशेषज्ञ व्याख्यान देते हुए हरिश कुमार—संवाद
महेद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मंगलवार को विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयोजन में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. हरीश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एआई के दौर में पत्रकारिता एवं जनसंचार से जुड़े विद्यार्थियों को अपनी बौद्विक क्षमता का विकास करना आवश्यक है।
प्रो. हरीश कुमार ने विद्यार्थियों को टाइपिंग, राइटिंग, संपादन, वीडियोग्राफी, अनुवाद व अन्य कई स्किल सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस दौर में भी विद्यार्थियों को अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास करना चाहिए, ताकि वे अपनी ऑडियंस को सरल और स्पष्ट शब्दों में अपनी बात समझा सकें। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. सुरेंद्र, डॉ. आलेख एस नायक सहित विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
Mahendragarh-Narnaul News: विद्यार्थियों को टाइपिंग, अनुवाद व कई स्किल सीखने के लिए प्रेरित किया