{“_id”:”67ae379db40dba5cbf09211e”,”slug”:”addiction-is-a-social-evil-dr-purna-prabha-narnol-news-c-196-1-nnl1004-121322-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: वाहनों की भिड़ंत में कार सवार घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 13 Feb 2025 11:49 PM IST
नारनौल। सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। अब 10 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दी है। जयपुर निवासी गुलाब चंद शर्मा ने बताया कि वह 26 जनवरी को कार से बेटे अश्विन की शादी कार्ड देने गया था। जब वह देवता की तरफ से सर्विस रोड से आते हुए बहरोड जाने के लिए फ्लाई ओवर के नीचे मुड़ा ही था। तभी नांगल चौधरी की तरफ से एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी। इससे उसकी बाईं आंख पर गंभीर चोट व जबड़े में फ्रैक्चर हो गया। साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने नांगल चौधरी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से उसे बहरोड अस्पताल में लेकर गए। सुधार नहीं हाेने की वजह से उसे जयपुर लेकर गए। जहां से 10 फरवरी को छुट्टी मिली है। इसके बाद बस चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
Trending Videos
#
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: वाहनों की भिड़ंत में कार सवार घायल