[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Tue, 13 Aug 2024 12:38 AM IST

नारनौल। लंबे समय से सम्मानजनक वेतनमान 35400 की मांग कर रहे लिपिकीय कर्मचारियों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ सोमवार से अपना धरना प्रदर्शन लघु सचिवालय में शुरू कर दिया है।
सोमवार को सभी विभाग के लिपिक कर्मचारियों ने सरकार को जागने के लिए धरना स्थल पर ढोल बजाकर जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के जिला प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार ने एक बार फिर लिपिकीय कर्मचारियों को ठगने का काम किया, जिसके विरोध स्वरूप 12 अगस्त को सभी जिलों में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया गया है। सरकार के द्वारा बार-बार किए गए भद्दे मजाक का बदला लेने की ठान ली है। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान कृष्ण कुमार ने कहा कि अब सरकार के जूठे आश्वासन में लिपिकीय संवर्ग कर्मचारी नही आएंगे, जब तक सरकार मांग को लेकर वित्त विभाग से सम्मानजनक वेतनमान का नोटिफिकेशन जारी नहीं करेगी, तब तक सरकार का हर तरह से विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर काफी संख्या में लिपिकीय कर्मचारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: लिपिकों ने धरने पर ढोल बजाकर सरकार को जगाने का किया प्रयास