[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 11:57 PM IST

सतनाली। खंड सतनाली के गांव मांडोला में चल रही बाबा केशरिया क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन गांव भड़फ की टीम ने अपने पूल ए के तीनों मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कमेटी सदस्य प्रवीण ने बताया कि शनिवार को कुल 7 मुकाबले हुए। गांव भड़फ की टीम ने पूल ए के तीनों मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
शनिवार को भड़फ व दगड़ौली के बीच पहला मुकाबला हुए जिसमें भड़फ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दगड़ौली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 82 रन बनाए। जवाब में भड़फ टीम ने 6.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भड़फ की टीम से कृष्ण ने 13 बॉल का सामना करते 5 छक्के व 2 चौके की मदद से 41 रन की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। युवा क्लब के प्रधान संतलाल सेठ, प्रवीण, कृष्ण, सतीश फौजी, गोलू, नीतिश, नवीन सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: भड़फ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई