संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 12:25 AM IST
फोटो नंबर-15तिरंगा यात्रा निकालते ग्रामीण।
नारनौल। क्षेत्र के गांव बापड़ोली से खोड़मा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोऑर्डिनेटर वासुदेव यादव के नेतृत्व में निकाली गई। तिरंगा यात्रा में युवा क्लब खोड़मा, गांव चिंड़ालिया, जैलाफ व बापड़ोली के नागरिकों ने हिस्सा लिया।
यात्रा खोड़मा से शुरू होकर चौधरी बलबीर सिंह शहीद स्मारक स्थल बापड़ोली पर पहुंची। जहां वासुदेव ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शहीद की धर्मपत्नी फूला देवी को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर 1989 को स्वर्गीय बलबीर सिंह ने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे। इस अवसर पर उनके साथ राहुल गोरैया, प्रधान सचिन, रोहित यादव, सभी युवा क्लब के साथी पूर्व सरपंच बापड़ोली राजबीर सिंह, पहलवान कपूर सिंह, रोशन लाल चिंडालिया मौजूद रहे।
Mahendragarh-Narnaul News: बापड़ोली से खोड़मा तक निकाली तिरंगा यात्रा