[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 18 Aug 2024 12:01 AM IST
नारनौल।
हरियाणा रोडवेज ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व पर बड़ी सौगात दी है। इस बार रक्षाबंधन पर महिला दो दिन तक प्रदेश की रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। ऐसे में रविवार दोपहर 12:00 बजे से महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। इसके लिए राज्य परिवहन निदेशक की तरफ से सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है।
रोडवेज विभाग के सीआई ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि सरकार ने रक्षाबंधन के दिन सभी उम्र की महिलाओं को उनके बच्चों (15 साल तक की उम्र तक) के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। यह रियायत महिलाओं और बच्चों को 18 अगस्त के दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त की मध्यरात्रि तक मिलेगी। जिले में 148 बसों को सुचारु चलाया जाएगा। सवारियों के हिसाब से रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों सहित चंडीगढ़ और दिल्ली तक चलने वाली बसों में सुविधा उपलब्ध रहेगी इसलिए, महिलाओं सहित यात्रियों को आवागमन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पर्याप्त संख्या में बसें तैनात की जाएंगी। इसके साथ यात्रियों को मार्गदर्शन देने के लिए बस अड्डों पर पर्याप्त वर्दीधारी कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कर्मचारियों को विशेष रूप से यात्रा करने वाले लोगों के साथ विनम्र रहने के निर्देश देने की बात कही गई हैं। बसों की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बस स्टैंड पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए जिला प्रशासन से भी संपर्क करने की बात कही है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बहनों को रोडवेज में निशुल्क सफर की सुविधा आज से