संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 01:27 AM IST
फोटो संख्या:76- प्रो कबड्डी खिलाड़ी सचिन तंवर–स्रोत- स्वयं
महेंद्रगढ़। गांव पाथेड़ा निवासी किसान के बेटे सचिन तंवर प्रो कबड्डी सीजन-11 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। वीरवार को प्रो कबड्डी सीजन में लगी बोली के तहत तमिल थलाइवाज ने सचिन तंवर से 2.15 करोड़ का अनुबंध किया है। सचिन प्रो कबड्डी के छह सीजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ा चुके हैं।
पिछले वर्ष अक्तूबर में चीन में संपन्न हुए एशियन गेम्स कबड्डी में स्वर्ण पदक देश की झोली में डालकर देश का मान बढ़ाया था। गांव की मिट्टी में खेलकर सचिन तंवर ने प्रतिभा निखारी है। प्रो कबड्डी के सीजन 5 से खेल की शुरुआत की थी। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम कई उपलब्धियां हैं। चीन में संपन्न हुए एशियन गेम्स की पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में देश ने स्वर्ण पदक जीता। इसी टीम में पाथेड़ा में जन्मे सचिन तंवर भी शामिल थे। सचिन फिलहाल राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं। पांच बार प्रो कबड्डी भी खेल चुके हैं। सचिन के पिता सतीश सिंह किसान हैं। सचिन तंवर के निजी सचिव संदीप सिंह तंवर ने बताया कि प्रो कबड्डी के अब तक हुए कुल 11 सीजन में पवन सहरावत 2.60 करोड़ के सबसे बड़े अनुबंध पर रह चुके हैं, लेकिन इस सीजन में सचिन तंवर की सबसे अधिक बोली लगी है। (संवाद)
खेल का जुनून… खूब खाई बचपन में मां की डांट
सचिन ने कक्षा पांचवीं से ही कबड्डी सीखनी शुरू कर दी थी। बड़े भाई दीपक तंवर व मामा राकेश चौहान से कबड्डी के गुर सीख मैदान में उतरने के बाद सचिन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2016 में जूनियर इंडिया के कैंप के लिए दसवीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी। खेल के प्रति दीवानगी के कारण सचिन को बचपन में माता-पिता की खूब डांट खानी पड़ी थी। जिस दिन ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता होती थी, उससे पहले रात भर सचिन अपनी माता को मनाते थे कि पापा से कहकर स्कूल जाने की जगह खेलने की अनुमति दिला दें। बचपन से दाल चूरमे एवं देसी घी खाने के शौकीन सचिन तंवर प्रो कबड्डी के सीजन 5 से शुरुआत करने के बाद सीजन 10 तक लगातार बेहतर प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं। सचिन इस समय राजस्थान पुलिस में बतौर उपनिरीक्षक तैनात हैं। सचिन के बड़े भाई दीपक भी कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और राजस्थान पुलिस में ही उप निरीक्षक हैं।
Mahendragarh-Narnaul News: प्रो कबड्डी सीजन-11 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पाथेड़ा के सचिन तंवर, 2.15 करोड़ का अनुबंध