{“_id”:”676b528c1b0ca2abb503b130″,”slug”:”vice-chancellor-inaugurated-medical-microbiology-laboratory-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114055-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: प्रयोगशाला का कुलपति ने किया उद्घाटन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:59- मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार– – फोटो : वृंदावन में देवरहा बाबा की जलसमाधि के दौरान मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी व अन्य। फाइल फोटो
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अत्याधुनिक मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
Trending Videos
विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास बेनीवाल ने बताया कि प्रयोगशाला विश्वविद्यालय में बहु-विषयक शोध को प्रोत्साहित करेगी। इसमें बीएसएल-2 जैव सुरक्षा कैबिनेट और एनएरोबिक माइक्रोब्स की वृद्धि के लिए इनक्यूबेटर्स जैसी बुनियादी और उन्नत उपकरण हैं। डॉ. पूजा यादव ने बताया कि यह प्रयोगशाला उन्नत शोध को सक्षम करने के लिए डिजाइन की गई है। कार्यक्रम में प्रो. दिनेश गुप्ता, प्रो. गुंजन गोयल, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. पवन कुमार मौर्य, प्रो. अंतरेश कुमार, प्रो. रूपेश देशमुख, प्रो. उमेश, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. अविजीत, डॉ. जितेंद्र, डॉ. विनोद यादव आदि उपस्थित रहे। संवाद
अंबाला सिटी के श्री बाउली साहिब गुरुद्वारा साहिब में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्– फोटो : वृंदावन में देवरहा बाबा की जलसमाधि के दौरान मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी व अन्य। फाइल फोटो
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: प्रयोगशाला का कुलपति ने किया उद्घाटन