in

Mahendragarh-Narnaul News: प्रतिभा सम्मान समारोह में 151 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित Latest Mahendergarh News

Mahendragarh-Narnaul News: प्रतिभा सम्मान समारोह में 151 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित Latest Mahendergarh News



फोटो संख्या:55- – राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में अटेली विधायक सीताराम य

कनीना। गांव दौंगड़ा अहीर में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अटेली के विधायक सीताराम यादव व जिला पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा रहे। इस दौरान दसवीं व बारहवीं, ग्रेजुएशन, नीट, आईआईटी, स्पोर्ट्स व सामाजिक कार्यों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने 151 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Trending Videos

विधायक सीताराम यादव ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा युग में अपने को कड़ी मेहनत के लिए तैयार करें। अटेली विधानसभा में हाल ही में सिविल सर्विस की परीक्षा में दो विद्यार्थियों का चयन हुआ था। यह बड़े गर्व की बात है। आज शिक्षा के प्रदेश सरकार नए-नए कार्य कर रही है। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा हर वर्ष जिले में प्रजापति समाज के बच्चों को सम्मानित करती है यह उनकी सभा की एक अच्छी पहल है। अटेली विधानसभा के दौंगड़ा जाट, सागरपुर, सैदपुर, गुढ़ा में प्रजापति चौपाल बनाने की स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा अटेली विधानसभा में 11 करोड़ की लागत से 40 से 45 गांवों में एससी और बीसी चौपाल बनाने का काम दे दिया है। यह कार्य एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा। दौंगड़ा जाट के 16 वर्षीय रवि कुमार ने प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा की तस्वीर पेंसिल से बनाकर उनको उपहार स्वरूप दी।

इस दौरान राष्ट्रीय सचिव व जिला प्रधान विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासभा प्रो. रमेश कुमार आर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा शांता कुमार आर्य, सेवानिवृत्त आईएएस आरएसवर्मा, रतन कुमार आर्य, जिला पार्षद रेवाड़ी जय सिंह प्रजापति, जिला सचिव सुनील कुमार मौजूद रहे।

फोटो संख्या:55- - राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में अटेली विधायक सीताराम य

फोटो संख्या:55- – राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में अटेली विधायक सीताराम य


Mahendragarh-Narnaul News: प्रतिभा सम्मान समारोह में 151 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

Mahendragarh-Narnaul News: खाना खाकर घर से बाहर निकली बुजुर्ग महिला को बाइक चालक ने मारी टक्कर  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: खाना खाकर घर से बाहर निकली बुजुर्ग महिला को बाइक चालक ने मारी टक्कर Latest Haryana News

बीजेपी सरकार को हटाने का लोगों ने बना लिया है मन : दीपेंद्र  Latest Haryana News

बीजेपी सरकार को हटाने का लोगों ने बना लिया है मन : दीपेंद्र Latest Haryana News