[ad_1]
फोटो संख्या:73- धरने के दौरान मंचासीन समाजिक संगठन व विभिन्न गांवों की पंचायत के लोग –संवाद
महेंद्रगढ़। जिला मुख्यालय व सतनाली को उपमंडल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर तीसरे दिन सरकार का पुतला फूंक विरोध जताया गया। सोमवार को धरने की अध्यक्षता 85 वर्षीय मनीराम झूक व बलबीर शर्मा मांडोला ने की। इस दौरान क्षेत्र के लोगों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदेश सरकार का पूतला फूंककर रोष जताया।
धरने के संयोजक समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि क्षेत्र की जनता इस बात को भली भांति जान चुकी है कि बिना आंदोलन के जिला मुख्यालय की मांग पूरी नहीं होगी। धरने पर उमड़ी भीड़ को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि इसी तरह से लोगों का समर्थन मिलता रहा तो हक को लेकर रहेंगे। सरकार समय रहते इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो उन्हें मजबूरन इस आंदोलन की गति को तेज करनी पड़ेंगी।
लंबे समय से नारनौल को अलग जिला बनाकर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय की मांग करते आ रहे हैं। मांग को लेकर करीब 150-200 लोग रात के समय भी धरने पर पहुंच रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जिला मुख्यालय को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाकर विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार किया जाएगा। मंच संचालन डॉ. धर्मबीर पायगा व रामनिवास पाटौदा ने किया।
150 से अधिक ग्राम पंचायत धरने पर सौपेंगी प्रस्ताव
जिला मुख्यालय की मांग को लेकर क्षेत्र के 150 गांवों के सरपंचों द्वारा लिखित प्रस्ताव आगामी 15 अगस्त से पहले दिए संघर्ष समिति को सौंपे जाएंगे। सरपंचों का कहना है कि जिला मुख्यालय हमारा हक है हम उसे लेकर रहेंगे। सोमवार को ग्राम पंचायत भगड़ाना सरपंच माया देवी ने ग्रामीणों सहित पहुंचकर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय की मांग को लेकर हर संभव सहयोग किया जाएगा। मंगलवार को 65 गांवों की ग्राम पंचायतें पहुंचकर जिला मुख्यालय की मांग लेकर अपना प्रस्ताव सौपेंगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया सहयोग का आश्वासन
धरने को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने अपना समर्थन दिया। डॉ. मनीष यादव ने कहा कि यहां के कमजोर नेतृत्व के चलते महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय नहीं बन पाया है। यहां के लोगों को अपने छोटे से छोटे काम के लिए नारनौल जाना पड़ता है। सतनाली क्षेत्र से नारनौल की दूरी करीब 50 किलोमीटर से अधिक हैं। ऐसे सतनाली सहित आसपास के गांवों के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रहीं है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: धरने के तीसरे दिन सरकार का पुतला फूंक जताया विरोध, कई संगठनों ने दिया समर्थन