in

Mahendragarh-Narnaul News: दौहान व कृष्णावती नदी में पहुंचा पानी, भूजल स्तर बढ़ने की जगी उम्मीद Latest Haryana News

[ad_1]

Water reached Dauhan and Krishnavati rivers, hope raised to increase ground water level

फोटो संख्या:60- दोहान नदी में आए पानी में से गुजरता वाहन–संवाद

महेंद्रगढ़। डार्क जोन में शामिल जिला महेंद्रगढ़ में विभिन्न जल परियोजनाओं के माध्यम से पांच दशक से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहीं दो नदियों में पानी पहुंचने से भूजल स्तर में सुधार की उम्मीद जगी है।

Trending Videos

पिछले दो सालों में महेंद्रगढ़ जिले को जेएलएन कैनाल से बारिश के मौसम में मिलने वाले अतिरिक्त पानी को भूमि की गहराई में पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है। इससे दौहान व कृष्णावती नदियों को भी नया जीवन मिला है।

मध्य हरियाणा को इस सीजन में पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में उस पानी को महेंद्रगढ़ जिले के अंतिम टेल तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं दौहान व कृष्णावती नदी में इस पानी को लगातार डाला जा रहा है। इन दोनों नदियों में 50 से अधिक इंजेक्शन प्रणाली लगाई गई है। इससे आसपास के क्षेत्र में जलस्तर में काफी सुधार आया है। कृष्णावती नदी में गांव रातां से बारिश का अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए नारनौल ब्रांच के एनबी-3 से एनबी-4 पाइप लाइन करीब 23 करोड़ की लागत से 11.7 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डालने की परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। वहीं में गांव मानपुरा करीब 30.98 लाख रुपये से तैयार परियोजनाओं के माध्यम से कृष्णावती नदी में बारिश का अतिरिक्त छोड़ा जाएगा। इसके लिए करीब 11.7 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली जाएंगी। महेंद्रगढ़ के साथ लगते गांव देवनगर में डैम का निर्माण कार्य पूरा चुका है। इसमें आठ से दस फीट पानी स्टोर किया जा रहा है व समय-समय पर नदी क्षेत्र में नहरी पानी भी छोड़ा जा रहा है। दौहान में नहरी पानी छोड़ने से आसपास गांवों में 200 से अधिक ठप पड़े बोरवेल में भी पानी आने से पुन: शुरू हो चुके हैं।

दौहान नदी के लिए दो परियोजनाएं तैयार

दौहान नदी में बारिश का अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए दो परियोजना तैयार की जा चुकी हैं। गांव झगडौली के एमसी-5 पंप हाउस से 8 किलोमीटर की पाइपलाइन डालकर गांव माजरा कलां के समीप दौहान नदी में बारिश का अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालय के समीप से करीब 1.50 करोड़ की लागत से दौहान नदी क्षेत्र पानी छोड़ा जाएगा। इसके अलावा महेंद्रगढ़ ड्रिस्टीब्यूटरी की मरम्मत का कार्य भी अधिकांश पूरा हो चुका है। पाथेड़ा पंपहाउस से 175 क्यूसिक पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए भी काम शुरू किया जा चुका है। गांव मांडोला के तीन जोहड़ों में नहरी पानी पहुंचना शुरू हो चुका है। गांव निंबी, खैरोली व बुडीन के जोहड़ में भी जल्द नहरी पानी पहुंचाया जाएगा।

पिछले कुछ वर्ष में भाजपा सरकार ने दक्षिण हरियाणा में नहरी पानी पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया है। सरकार का प्रयास है कि जिले के प्रत्येक गांव में नहरी पानी पहुंचाकर जलस्तर में सुधार लाया जाए। कृष्णावती में गांव रातां से बारिश का अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए तीन परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें से दो का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। दौहान में नदी में बारिश का अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए दो प्रोजेक्ट बनाए गए हैं।

-डॉ. अभय यादव, सिंचाई मंत्री हरियाणा सरकार।

फोटो संख्या:60- दोहान नदी में आए पानी में से गुजरता वाहन--संवाद

फोटो संख्या:60- दोहान नदी में आए पानी में से गुजरता वाहन–संवाद

फोटो संख्या:60- दोहान नदी में आए पानी में से गुजरता वाहन--संवाद

फोटो संख्या:60- दोहान नदी में आए पानी में से गुजरता वाहन–संवाद

फोटो संख्या:60- दोहान नदी में आए पानी में से गुजरता वाहन--संवाद

फोटो संख्या:60- दोहान नदी में आए पानी में से गुजरता वाहन–संवाद

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दौहान व कृष्णावती नदी में पहुंचा पानी, भूजल स्तर बढ़ने की जगी उम्मीद

एप के जरिए होगी पौधरोपण की मॉनिटरिंग : एडीसी Latest Haryana News

कंसीव करने के बाद दिखने लगते हैं ये लक्षण, बिना टेस्ट कराए लगाएं पता Health Updates