in

Mahendragarh-Narnaul News: दो माह में समाधान शिविर में आईं 4908 शिकायतें, 4124 का हुआ समाधान Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Tue, 13 Aug 2024 12:29 AM IST

4908 complaints came to Samadhan Camp in two months, 4124 were resolved

फोटो नंबर-06समाधान ​शिविर में लोगों की ​शिकायतें सुनते एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह। संवाद

Trending Videos



नारनौल। जनसमस्याओं के तुंरत समाधान को लेकर 10 जून से समाधान शिविरों का आयोजन शुरू किया गया था। जिले में दस जून से शुरू हुए समाधान शिविर में अब तक कुल 4908 शिकायतें आ चुकी है, जिनमें 4124 शिकायतों का समाधान हो चुका है।

Trending Videos

पहले दिन 10 जून को समाधान शिविर की शुरूआत की गई तो उस समय पहले दिन केवल दो ही शिकायतें आई थीं। इन दोनों शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। पहले दिन आई शिकायत में एक हुडा सेक्टर के लोगों द्वारा दी गई थी, जिसमें सेक्टर के अंदर पेयजल की समस्या की परेशानी बताया गया था। सेक्टर वासियों ने वार्ड पार्षद कपिल के साथ अधिकारियों को समाधान शिविर में इस समस्या से अवगत करवाया था। उस समय हुडा सेक्टर की पाइप लाइन टूटी हुई थी, जिसे ठीक कर दिया गया था। हुडा सेक्टर में अब यह समस्या नहीं है। वहीं दूसरी शिकायत गांव भुगांरका के कृष्ण कुमार की थी, जिसमें उसने नहर की पाइप लाइन लीक होने के बारे में कहा था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि नहर की पाइप लाइन लीक होने से उसके खेत में पानी भर जाता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भुगांरका के कृष्ण कुमार की शिकायत को लेकर नहर विभाग के एसडीओ राजेश वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान भी किया जा चुका है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दो माह में समाधान शिविर में आईं 4908 शिकायतें, 4124 का हुआ समाधान

Jind News: गुरुद्वारा काॅलोनी में 15 दिन से सीवर जाम Latest Haryana News

Jind News: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी काबू Latest Haryana News