[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Tue, 13 Aug 2024 12:29 AM IST
फोटो नंबर-06समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह। संवाद
नारनौल। जनसमस्याओं के तुंरत समाधान को लेकर 10 जून से समाधान शिविरों का आयोजन शुरू किया गया था। जिले में दस जून से शुरू हुए समाधान शिविर में अब तक कुल 4908 शिकायतें आ चुकी है, जिनमें 4124 शिकायतों का समाधान हो चुका है।
पहले दिन 10 जून को समाधान शिविर की शुरूआत की गई तो उस समय पहले दिन केवल दो ही शिकायतें आई थीं। इन दोनों शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। पहले दिन आई शिकायत में एक हुडा सेक्टर के लोगों द्वारा दी गई थी, जिसमें सेक्टर के अंदर पेयजल की समस्या की परेशानी बताया गया था। सेक्टर वासियों ने वार्ड पार्षद कपिल के साथ अधिकारियों को समाधान शिविर में इस समस्या से अवगत करवाया था। उस समय हुडा सेक्टर की पाइप लाइन टूटी हुई थी, जिसे ठीक कर दिया गया था। हुडा सेक्टर में अब यह समस्या नहीं है। वहीं दूसरी शिकायत गांव भुगांरका के कृष्ण कुमार की थी, जिसमें उसने नहर की पाइप लाइन लीक होने के बारे में कहा था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि नहर की पाइप लाइन लीक होने से उसके खेत में पानी भर जाता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भुगांरका के कृष्ण कुमार की शिकायत को लेकर नहर विभाग के एसडीओ राजेश वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान भी किया जा चुका है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दो माह में समाधान शिविर में आईं 4908 शिकायतें, 4124 का हुआ समाधान