Mahendragarh-Narnaul News: तीसरी बारिश में तबाह हो गई अन्न्दाता की आस


महेंद्रगढ़। पिछले दिनों तेज बारिश और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों को बचाने में किसान जुटे थे। खेत से पानी निकालकर फसल सुखा रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि फसलों का नुकसान कुछ कम हो जाएगा, लेकिन शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश में उनकी उम्मीदों की आस भी तबाह हो गई। कुछ किसानों का दावा है कि इस बारिश से उनकी सरसों की 70 से 80 फीसदी को नुकसान हुआ है। गेहूं को भी भारी क्षति हुई है। अब तक 6510 किसान अपनी फसलों में हुए नुकसान की शिकायत पोर्टल पर दर्ज करा चुके हैं।

जिले में शुक्रवार शाम और फिर रात को तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे करीब 30 गांव प्रभावित हुए। यहां गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि सरसों की फसल को 80 फीसदी नुकसान हुआ है। जनवरी माह में पाला पड़ने से फसल खराब हो गई थी उसके बाद बची हुई उम्मीदें थी वो अब बारिश और ओला पड़ने से टूट गई। उधर मुआवजे के लिए किसान कृषि एवं किसान कल्याण कार्यालय में बीमित खराब फसलों के मुआवजे का आवेदन करने पहुंच रहे हैं। सुबह ही वहां लाइन लगनी शुरू हो जाती है। शुक्रवार शाम तक 6510 किसानों ने आवेदन जमा कराए थे। उपमंडल कृषि अधिकारी अजय यादव ने बताया कि शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, वे 72 घंटे के अंदर मुआवजे को लेकर आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करवा दें, ताकि उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े।

भाजपा नेता ने कृषि अधिकारियों के साथ किए गांव के दौरे

महेंद्रगढ़। बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान का जायजा लेने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंवर सिंह यादव ने कृषि विभाग के अअधिकारियों की टीम के साथ, छाजियावास, दुलोठ अहीर, पल्ह, पाल, गडानिया, बैरावास, खेड़की, गुलावाला, कुकसी, नांगल सिरोही, कोथल कला, कोथल खुर्द, नानगवास, निहालावास, खैरौली, खातीवास, डैरोली जाट, भालखी आदि गांवों में जाकर फसलों का हाल देखा।

किसानों ने उनसे फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि सरकार किसानों के साथ है। गिरदावरी कराकर क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा दिलाया जाएगा। कंवर सिंह यादव के साथ उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजय यादव और उनकी टीम भी साथ रही। उपमंडल कृषि अधिकारी ने कहा कि जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया हुआ है वह नुकसान से 72 घंटे तक अपनी फसल में हुए नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल और क्रॉप इंश्योरेंस ऐप पर अपना आवेदन कर सकते है। इस अवसर पर सभी गावों के सरपंच और गणमान्य व्यक्ती, किसान मौजूद रहे।

.


What do you think?

Karnal News: एनसीईआरटी की किताबें दरकिनार, निजी प्रकाशकों पर मेहरबान

Jhajjar-Bahadurgarh News: युवक का रास्ता रोककर की लूटपाट, केस दर्ज