[ad_1]
फोटो नंबर-03ढोसी धाम के शिवकुंड पर प्रसाद वितरित करते संस्था के सदस्य। स्त्रोत-संस्था
नारनौल। ऐतिहासिक पावन तीर्थ स्थल ढोसी धाम के शिवकुंड पर रविवार को युवा सेवक संघ द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा सावन के पवित्र महीने के उपलक्ष्य में हर रविवार को यह आयोजन शिवकुंड धाम पर किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। रविवार को ढोसी तीर्थ स्थल पर आने वाले भक्तों को मालपुआ, समोसा व चाय दिया।
इस अवसर पर संघ के संरक्षण मामचंद शर्मा, प्रधान उमेश भारद्वाज, सचिव दीपक शांडिल्य, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, गोपाल शांडिल्य मनोज, बीनू शर्मा, आनंद कंद शर्मा, देवेंद्र शर्मा, भीमसेन शर्मा, राकेश शर्मा, शिबू वर्मा, राजेश शर्मा, मोहित कुमार, पवन गौतम, टीटू सोनी, राजेंद्र यादव, तरुण कुमार मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: ढोसी धाम के शिवकुंड पर प्रसाद वितरण किया