in

Mahendragarh-Narnaul News: ढोसी की पहाड़ी पर रोपवे व चितवन वाटिका को लगेंगे पंख Latest Haryana News

[ad_1]

Ropeway and Chitvan garden will get wings on Dhosi hill

फोटो नंबर-09विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव। स्

नारनौल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ को लगभग 172 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं की सौगात दी है। स्थानीय स्तर पर सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने जिले की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता भी मौजूद रहीं।

Trending Videos

सिंचाई मंत्री ने कहा कि महेंद्रगढ़ अब अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। नांगल चौधरी गेटवे ऑफ हरियाणा बन चुका है। उत्तरी हरियाणा से दक्षिणी हरियाणा को जोड़ने वाला 152-डी एक्सप्रेस इसका अनुभव कराता है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में आधारभूत संरचनाओं को तीव्रता के साथ मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि जिन परियोजनाओं का अब शिलान्यास हुआ है उनको तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन कार्यों की गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए।

सिंचाई मंत्री ने कहा कि अधिकारी जिस भी स्टेशन पर रहें, वहां पर एक ऐसा कार्य करें जिससे उनकी छाप हमेशा के लिए बरकरार रहे। उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान झज्जर के दो प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव व अमित मिश्रा मौजूद रहे।

जिला महेंद्रगढ़ को मिलीं यह परियोजनाएं

सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने जिला की 28 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 6109 लाख की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन व 11147 लाख रुपए की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। जिला के ऐतिहासिक ढोसी की पहाड़ी पर बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 4053 लाख रुपए खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार की पर्वतमाला परियोजना के तहत एनएचआई व टूरिज्म विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तैयार होना है।

सिंचाई मंत्री ने पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर की विभिन्न सड़कों का उद्घाटन किया। इन पर कुल 5575 लाख रुपए की राशि खर्च हुई हैं। वहीं 3800 लाख रुपए की सड़कों का शिलान्यास किया। इसी प्रकार सिंचाई विभाग की 228 लाख रुपए की लागत से तैयार दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया तथा 2789 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा गोद गांव में पंचायत विभाग द्वारा 238 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। इसी प्रकार गांव कोजिंदा में पशुपालन विभाग की ओर से 32 लाख रुपए की लागत से तैयार जीवीडी का उद्घाटन किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महेंद्रगढ़ में 20 बेड के प्रीफेब स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया। इस पर 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसके अलावा सब हेल्थ सेंटर बिहाली, तिगरा, सीहोर व बुचावास का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 266 लाख रुपए खर्च होंगे।

शहरी विकास विभाग की तरफ से सुभाष पार्क व चितवन वाटिका नारनौल के दोबारा विकास पर 324 लाख रुपए खर्च होंगे, जिसका शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 4152 लाख रुपए की लागत से महरमपुर, चिंडालिया, कटकई, बलाना, देवास व निंबी छाजियावास में तैयार होने वाले 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: ढोसी की पहाड़ी पर रोपवे व चितवन वाटिका को लगेंगे पंख

Fatehabad News: भिरड़ाना में युवक की मौत मामले में सात दिन बाद परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: सिस्टम ने मूंदीं आंखें…चार कमरों में दो स्कूलों के 145 बच्चे कर रहे पढ़ाई Latest Haryana News