संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 12:43 AM IST
फोटो संख्या:79- सतनाली में टूटे पोल को ठीक करते बिजली निगम के कर्मचारी- संवाद
सतनाली। ट्रक की टक्कर लगने से 33 केवी पावर हाउस सतनाली से सुरेहती जाखल तक जाने वाली बिजली लाइन के दो पोल टूट गए। वीरवार की रात को ट्रक पोल टूटने के बाद दोनों गांव की बिजली आपूर्ति 26 घंटे बाधित रही। गांव सुरेहती जाखल और सुरेहती पिलानिया के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली निगम के एसडीओ हनुमान सिंह ने बताया कि वीरवार की रात करीब 12:30 बजे अज्ञात कारणों से एक ट्रक की टक्कर से 33 केवी की लाइन के दो पाेल टूट गए जिसके कारण दो गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। ट्रक के मालिक ने बिजली निगम को जुर्माना भरने की शर्त को स्वीकार कर लिया। शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे बिजली के पोल ठीक करवाकर बिजली बहाल कर दी गई है।
Mahendragarh-Narnaul News: ट्रक की टक्कर से 33 केवी की लाइन के दो पोल टूटे, 26 घंटे बिजली रही गुल