[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 12 Aug 2024 02:04 AM IST
अटेली मंडी। क्षेत्र के गांव बिहाली में घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद बाइकचालक मौके से भाग गया। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस शिकायत में बिहाली निवासी बुधराम ने बताया कि वह आठ अगस्त को रात के करीब नौ बजे घर के बाहर बैठकर हुक्का पी रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी बिमला देवी खाना खाकर घर से बाहर गली में जैसे ही निकलीं तो नशे की हालात में बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। इससे पत्नी के हाथ, पैर और माथे पर चोट लगने से बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी और निजी वाहन की मदद से अटेली सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस शिकायत में महिला के पति ने बताया के बाइक सवार एक युवक बिहाली का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: खाना खाकर घर से बाहर निकली बुजुर्ग महिला को बाइक चालक ने मारी टक्कर