in

Mahakumbh 2025: मेले में शामिल होने के लिए भारत पहुंची फ्रांस की महिला – India TV Hindi Politics & News

Mahakumbh 2025: मेले में शामिल होने के लिए भारत पहुंची फ्रांस की महिला – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारत आई फ्रांस की महिला

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इस मेले में भाग लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु लोग वहां पहुंच रहे हैं। इसी बीच फ्रांस से भी एक महिला महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए भारत पहुंची है। फ्रांस की उस महिला का नाम पास्कल है और पास्कल का हिंदू धर्म के प्रति बहुत लगाव है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बात बताया और साथ ही यह भी बताया कि वो किन भगवान को अपना आदर्श मानती है।

मुझे हिंदू धर्म और भगवान शिव से बहुत लगाव है- पास्कल

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए पास्कल ने बताया कि उन्हें हिंदू धर्म और भगवान शिव से बहुत लगाव है। उन्होंने यह भी बताया कि वो भगवान शिव को अपना आदर्श मानती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे हिंदू धर्म और भगवान शिव से बहुत लगाव है और अपने इस लगाव को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई कारण नहीं है। यह जो भी भावना है, वो सीधे मेरे दिल से आती है।’ उन्होंने यह भी बताया कि उनका यह लगाव साल 1984 में शुरू हुआ जब वो पहली बार भारत आई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि उनके अनुभव ने उन्हें सनातन धर्म के प्रति इतना प्रभावित कर दिया कि वो अब साधु बनने के बारे में सोच रही हैं।

हिंदू धर्म के बारे में क्या जानती हैं पास्कल?

इतना ही नहीं है कि पास्कल को हिंदू धर्म के प्रति सिर्फ लगाव है बल्कि वो हिंदू धर्म के बारे में पढ़ती भी हैं और उन्हें काफी नॉलेज भी है। उन्होंने बताया कि उन्हें समुद्र मंथन और अमृत की बूंद के बारे भी जानकारी है। उन्हें कुंभ मेले और उसके महत्व के बारे में भी बहुत कुछ पता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे कुंभ मेले के बारे में सब कुछ पता है और इसके साथ समुद्र मंथन और अमृत के बारे में भी पूरी जानकारी है।’

साधु-संत से मिलना अच्छा लगता है- पास्कल

फांस से महाकुंभ के लिए भारत आई पास्कल ने आगे बताया कि उन्हें यहां साधु और संतों से मिलना बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने इस कड़ी में बात करने के अलावा अपने गले में पहनी हुई रुद्राक्ष की माला दिखाई और कहा, ‘यह मेरे एक दोस्त ने गिफ्ट किया था। इससे पहनकर मुझे लगता है कि यह मेरी रक्षा करती है।’

मेले में व्यवस्थाओं की प्रशंसा की

पास्कल ने इन सभी बातों के अलावा महाकुंभ मेले के लिए की गई सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ अद्भुत है। यहां करोड़ों लोग आ रहे हैं और मैं यहां बहुत सुरक्षित महसूस कर रही हूं। यहां रहना मुफ़्त है, खाना और पानी भी फ्री है। इतना ही नहीं लोगों के सोने के लिए भी मुफ्त व्यवस्था की गई है। यहां सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।’

(इनपुट: एएनआई)

ये भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्पेशल ‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव में पहुंचे पंडित पवन कौशिक, जानें क्या बोले

Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्पेशल ‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, जानें क्या बोले

Latest India News



[ad_2]
Mahakumbh 2025: मेले में शामिल होने के लिए भारत पहुंची फ्रांस की महिला – India TV Hindi

Rupee plunges 13 paise to settle at new record low of 85.87 against U.S. dollar Business News & Hub

Rupee plunges 13 paise to settle at new record low of 85.87 against U.S. dollar Business News & Hub

कर्नाटक में गजब खेल! सरकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मिले महाराष्ट्र के शहरों के नाम  – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटक में गजब खेल! सरकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मिले महाराष्ट्र के शहरों के नाम – India TV Hindi Politics & News