in

Mahakumbh जाने के लिए इन Apps का कर सकते हैं इस्तेमाल, सस्ते में मिल जाएगी टिकट! Today Tech News

Mahakumbh जाने के लिए इन Apps का कर सकते हैं इस्तेमाल, सस्ते में मिल जाएगी टिकट! Today Tech News

[ad_1]

Mahakumbh 2025: इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला जारी है. 13 जनवरी से शुरू हुआ यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से करोड़ों श्रद्धालु मेले में आकर पवित्र स्नान का आनंद उठाएंगे. अगर आप भी इस मेले में आना चाहते हैं तो ट्रेन के जरिये कुछ घंटों का सफर तय कर प्रयागराज पहुंच सकते हैं. आज हम आपको उन टिकट बुकिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिये आप महाकुंभ पहुंचने के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

IRCTC Rail Connect

यह भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऐप है. यह टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस चेक और दूसरी कई सुविधाएं प्रदान करती हैं. अधिकतर लोग इसी ऐप से टिकट बुकिंग करते हैं. लोकल ट्रेन और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए IRCTC UTS का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Confirmtkt 

यह ऐप टिकट बुकिंग के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी देती है. इसमें वैकल्पिक ट्रेन, कन्फर्म टिकट मिलने का अनुमान और दूसरे कई फीचर्स मिलते हैं. यह ऐप 24/7 कस्टमर सपोर्ट प्रदान करती है. ऐप में ट्रेन स्टेटस के साथ-साथ दूसरी कई जानकारी भी मिलती है. यह 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड की जा चुकी है और इसे 80 लाख से अधिक रिव्यू मिले हैं.

ixigo 

ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए ixigo का भी काफी यूज किया जाता है. यह IRCTC ऑथोराइज्ड पार्टनर है और इससे टिकट बुकिंग बहुत आसान है. यह 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड हो चुकी है और इसकी एवरेज रेटिंग 4.5 स्टार है. ट्रेन बुकिंग के साथ-साथ इसमें होटल, फ्लाइट और बस बुक करने का भी ऑप्शन मिलता है.

RedRail

RedBus की यह ऐप आसानी से ट्रेन की टिकट बुक करने की सुविधा देती है. कंपनी का यह भी दावा है कि यह सबसे तेज रिफंड करती है. इसमें PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने की भी सुविधा मिलती है. यह भी IRCTC ऑथोराइज्ड पार्टनर है. इसे अभी तक 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी एवरेज रेटिंग 4.5 स्टार है.

ये भी पढ़ें- 

Gaming के लिए चाहिए किफायती फोन? 15,000 रुपये से कम में मिलेंगे ये दमदार ऑप्शन, 5G कनेक्टिविटी से भी लैस

[ad_2]
Mahakumbh जाने के लिए इन Apps का कर सकते हैं इस्तेमाल, सस्ते में मिल जाएगी टिकट!

सिंड्रोम, डिसऑर्डर और फोबिया में क्या होता हैं अंतर, तीनों एक-दूसरे से कितने अलग? Health Updates

सिंड्रोम, डिसऑर्डर और फोबिया में क्या होता हैं अंतर, तीनों एक-दूसरे से कितने अलग? Health Updates

Ambala: बिजली के खंभे से टकराई सीएनजी कार में लगी आग, 24 वर्षीय युवक की जलकर मौत Latest Haryana News

Ambala: बिजली के खंभे से टकराई सीएनजी कार में लगी आग, 24 वर्षीय युवक की जलकर मौत Latest Haryana News