{“_id”:”6785eb48ea34838c0c0be50c”,”slug”:”maha-kumbh-2025-devotees-from-chandigarh-participate-in-royal-bath-2025-01-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Maha Kumbh 2025: शाही स्नान में शामिल होंगे चंडीगढ़ के श्रद्धालु, दोपहर डेढ़ बजे बजे का मिला समय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Maha Kumbh 2025 – फोटो : Prayagraj District Administration
विस्तार
प्रयागराज में मंगलवार से शुरू हुए महाकुंभ में शाही स्नान के लिए चंडीगढ़ से जत्था पहुंच गया है। सभी श्रद्धालु श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण के शिविर में ठहरे हैं।
Trending Videos
इस अखाड़ा को शाही स्नान के लिए दोपहर डेढ़ बजे का समय मिला है। जत्था में गए श्रद्धालुओं में हरिशंकर मिश्रा, यशपाल शर्मा व अन्य लोगों ने बताया कि सभी लोग अखाड़ा के महंत के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से स्नान के लिए रवाना होगें। शिविर से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर स्नान का जगह निश्चित है।
हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज में भारी भीड़ है। हमें खुशी इस बात की है कि महाकुंभ के पहले शाही स्नान में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भारी भीड़ के कारण नेट नहीं चल रहा है। अपने घर पर विडियो नहीं भेज पा रहे हैं।
[ad_2]
Maha Kumbh 2025: शाही स्नान में शामिल होंगे चंडीगढ़ के श्रद्धालु, दोपहर डेढ़ बजे बजे का मिला समय