in

Made in India iPhones की अमेरिका में बढ़ेगी डिमांड, चीन को बड़ा झटका : ICEA – India TV Hindi Today Tech News

Made in India iPhones की अमेरिका में बढ़ेगी डिमांड, चीन को बड़ा झटका : ICEA – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
मेड इन इंडिया आईफोन

Made In India iPhones की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है। चीन और अमेरिका के बीच चल रहे मौजूदा टैरिफ वॉर का फायदा भारत को मिल सकता है। भारत में बने आईफोन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप अमेरिका में चीन के मुकाबले सस्ते में एक्सपोर्ट किए जाएंगे। ICEA यानी इंडियन सेल्युलर एंड इलोक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने कहा है कि चीन के मुकाबले भारत से एक्सपोर्ट होने वाले फोन, टैबलेट आदि अमेरिका को 20% तक सस्ते पड़ेंगे। पिछले सप्ताह शनिवार को अमेरिकी सरकार ने अपने टैरिफ ऑर्डर में संशोधन करते हुए स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को नए टैक्स से बाहर रखा है। 

भारत को फायदा

ICEA चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने  कहा, “चीन अभी भी आईफोन, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच पर 20% टैक्स लगा रहा है केवल रेसिप्रोकल टैरिफ को इन डिवाइसेज से हटाया गया है। दूसरी तरफ वियतनाम की तरह ही भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले आईफोन और सभी स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट पर जीरो टैरिफ लगता है। ऐसे में इन डिवाइस को भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट करने में 20 प्रतिशत टैरिफ का फायदा है।”

इस समय Made in India iPhone इकोसिस्टम की वजह से भारत में बड़ी संख्यां में नए जॉब्स क्रिएट हुए हैं। भारत तेजी से iPhone एक्सपोर्ट करने वाले टॉप देशों की सूची में शामिल हो गया है। ICEA के मुताबिक, 2024-2025 में भारत से एक्सपोर्ट होने वाले मोबाइल फोन ने 2 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो ऑल टाइम हाई है। वित्त वर्ष 2023-24 के 1.29 लाख करोड़ के मुकाबले इसमें 55 प्रतिशत का रिकॉर्ड ग्रोथ देखा गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी पिछले दिनों कहा था कि स्मार्टफोन सेगमेंट में केवल iPhone के एक्सपोर्ट ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। 

US रेसिप्रोकल टैरिफ में संसोधन

पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद भारत और चीन में मौजूद एप्पल के प्रोडक्शन प्लांट्स को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे। हालांकि, शनिवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ में किए संशोधन से इस सेक्टर को राहत मिली है। स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम को रेसीप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखा गया है। ट्रंप सरकार का यह फैसला उन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की कीमत कम रखने के लिए लिया गया है, जिनका प्रोडक्शन अमेरिका में नहीं होता है।

#

यह भी पढ़ें – DoT का Airtel, Jio, Vi, BSNL को नया आदेश, मांगी ये अहम जानकारी



[ad_2]
Made in India iPhones की अमेरिका में बढ़ेगी डिमांड, चीन को बड़ा झटका : ICEA – India TV Hindi

#
ऋतुराज की जगह ले सकते हैं 17 साल के आयुष:  चेन्नई में ट्रायल के लिए बुलाया था, CSK के कप्तान चोट की वजह से बाहर Today Sports News

ऋतुराज की जगह ले सकते हैं 17 साल के आयुष: चेन्नई में ट्रायल के लिए बुलाया था, CSK के कप्तान चोट की वजह से बाहर Today Sports News

World leaders slam deadly Russian strike on Ukraine Today World News

World leaders slam deadly Russian strike on Ukraine Today World News