Lumpy Virus : बिना टेंडर दवाएं खरीद सकेंगे कलेक्टर- अशोक गहलोत


Rajasthan News : राजस्थान में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को बिना टेंडर के दवाएं खरीदने की छूट दे दी है। 14 अगस्त को मुख्यमंत्री ने वायरस को लेकर समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि कोरोना की तरह लंपी को भी गंभीरता से लेकर प्रदेश के गौवंश को बचाना है।

 

Copy of rajasthan latest news photo (62)
जयपुर : राजस्थान में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को बिना टेंडर के दवाएं खरीदने की छूट दे दी है। रविवार 14 अगस्त को मुख्यमंत्री गहलोत ने लंपी वायरस (Lumpy Virus) को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना की तरह लंपी को भी गंभीरता से लेकर प्रदेश के गौवंश को बचाना है।

मुख्यमंत्री के सामने डोटासरा ने अफसरों को फटकारा, बोले- Lumpy Virus के बारे में हमें क्यों नहीं बताया

पशुपालन विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग बंद

समीक्षा बैठक में बोलते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया (Lalchand Kataria) ने कहा कि लंपी वायरस के संक्रमण को देखते हुए ट्रांसफर और पोस्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पिछले दिनों जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रांसफर हुए, उनमें से भी अधिकतर को पूर्व के स्थान पर पदस्थापित किया जा रहा है ताकि फील्ड में जाकर गौवंश को बचाया जा सके। चूंकि पुराने कर्मचारियों को भौगोलिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी है। इस कारण उन्हें पुराने पदस्थापन पर कार्य करने के लिए भेजा गया है।
लंपी वायरस के बढ़ते कहर ने राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला , पशु मेलों के आयोजन पर लगा प्रतिबंध

अधिकतर मंत्रियों ने दवाओं की मांग उठाई

बैठक के दौरान अधिकतर प्रभारी मंत्रियों ने दवाइयों की कमी का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं। हालांकि, अभी गोट पॉक्स वैक्सीन (goat pox vaccine) उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह गोट पॉक्स वैक्सीन बकरियों के लिए है। गौवंश के लिए यह 60% इफेक्टिव है। केंद्र सरकार ने 15 दिनों में नई वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही है। उसके बाद गौवंश के लिए नई वैक्सीन उपलब्ध हो पाएगी।
RGHS Fraud : मुख्यमंत्री को चूना लगा रहे सरकारी कर्मचारी-डॉक्टर-मेडिकल स्टोर, दवाइयों के बदले ले रहे घरेलू सामान

हाईकोर्ट में अटकी हुई है डॉक्टरों और पशुधन सहायकों की भर्ती

समीक्षा बैठक के दौरान कई अधिकारियों ने कर्मचारियों की कमी होने की बात कही। इस पर मंत्री कटारिया ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर डॉक्टर और पशुधन सहायक उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। हालांकि, 900 डॉक्टरों की भर्ती सरकार ने की थी लेकिन, यह हाईकोर्ट में अटकी हुई है। इसी तरह पिछले दिनों 1439 पशुधन सहायकों की भर्ती की गई थी लेकिन, एक अभ्यर्थी द्वारा हाई कोर्ट जाने पर यह भी अटकी हुई है।
रिपोर्ट : रामस्वरूप लामरोड़

Bobby Kataria Viral Video: फ्लाइट में सिगरेट पीने वाले वीडियो पर बॉबी कटारिया ने कुछ और ही कहानी सुना दी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

.


What do you think?

Vinesh Phogat: टोक्यो ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट ने खेल छोड़ने का बना लिया था मन, पीएम मोदी ने ऐसे बचाया उनका करियर

राज्य सरकार वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : गहलोत