Ludhiana News: अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, परिजनों से मांगी थी दो लाख की फिरौती, पुलिस के पास पहुंचे तो उतारा मौत के घाट


ख़बर सुनें

लुधियाना के ढंढारी कलां इलाके में दो पड़ोसियों ने दो लाख रुपये फिरौती न देने पर 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने उसका शव चंडीगढ़ रोड समराला के पास स्थित नीलो नहर में फेंक दिया। पुलिस ने पिता की शिकायत के बाद आरोपी मुकेश कुमार और विकास के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

मूलरूप से बिहार के जिला गया निवासी अमनिंदर सिंह फोकल प्वाइंट स्थित एक टायर फैक्टरी में काम करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा अमृत 10 साल का था। वह ढंढारी कलां स्थित दशमेश मार्किट के पास रिपूजन लाल के वेहड़े में दो साल से किराए पर रह रहे हैं। अमनिंदर ने बताया कि बुधवार सुबह करीब छह बजे पड़ोसी मुकेश ने अमृत को बुलाया। उसने सोचा कि रोजाना अमृत उसके पास खेलने जाता ही है इसलिए उसने बेटे को नहीं रोका। 

काफी देर बाद तक जब अमृत वापस नहीं आया तो अमनिंदर मुकेश के कमरे में गया। वहां कोई नहीं था। इसके बाद बेटे की तलाश शुरू की गई। जब कुछ पता नहीं चला पुलिस से शिकायत की गई। इस बीच अमनिंदर के पास एक नंबर से फोन आया और बेटे के बदले में दो लाख की फिरौती की मांग की गई। अमनिंदर ने इसकी जानकारी भी पुलिस को दे दी। 

महिला से मिला अपहरण का सुराग
जब काफी समय तक अमृत का पता नहीं चला तो लोगों ने इकट्ठे होकर मुकेश के साथ रहने वाली महिला से पूछताछ की। पहले तो उसने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया। बाद में बताया कि बच्चे को मुकेश और उसका दोस्त विकास लेकर गए हैं। लोगों ने यह जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस पड़ताल में जुट गई। बाद में महिला की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

परिवार वालों ने बच्चे की काफी समय तक पड़ताल की लेकिन ढूंढने के बावजूद भी वह नहीं मिला। इसके बाद परिवारिक सदस्य इकट्ठा होकर मुकेश के साथ रहने वाली महिला के पास पहुंचे और उससे सख्ती से पूछा तो उसने पहले कुछ पता होने से इंकार कर दिया था। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की। 

इसी दौरान परिवार को फोन भी आ गया और दो लाख रुपये फिरौती मांगी गई। इसके बाद परिवार ने सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उक्त महिला की निशानदेही पर दोनों को काबू किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने दो लाख रुपये फिरौती मांगी थी लेकिन परिवार ने पुलिस में शिकायत कर दी। इस कारण उन्होंने बच्चे को मारकर नहर में फेंक दिया। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एडीसीपी 4 आईपीएस अधिकारी तुषार गुप्ता ने बताया कि अभी तक बच्चे के शव का पता नहीं चल पाया है। आरोपियों ने फिरौती के लिए ही बच्चे को अगवा किया था। 

दस साल के बच्चे को अगवा कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसका शव चंडीगढ़ रोड समराला के पास स्थित नीलो नहर में फेंक दिया। आरोपियों ने बच्चे को इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि उसके परिवार से दो लाख रुपये फिरौती मांगी थी और वह देने के बजाय पुलिस के पास चले गए। मृतक बच्चे की पहचान अमृतक कुमार के रुप में हुई है।

पुलिस ने अमृत के पिता अमनिंदर की शिकायत पर मुकेश कुमार और विकास के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनकी निशानदेही पर बच्चे के शव का पता लगाया जा रहा है। इस मामले की जांच खुद ज्वाइंट सीपी रवचरण सिंह बराड़ और उनके साथ एडीसीपी तुषार गुप्ता कर रहे है। 

विस्तार

लुधियाना के ढंढारी कलां इलाके में दो पड़ोसियों ने दो लाख रुपये फिरौती न देने पर 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने उसका शव चंडीगढ़ रोड समराला के पास स्थित नीलो नहर में फेंक दिया। पुलिस ने पिता की शिकायत के बाद आरोपी मुकेश कुमार और विकास के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

मूलरूप से बिहार के जिला गया निवासी अमनिंदर सिंह फोकल प्वाइंट स्थित एक टायर फैक्टरी में काम करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा अमृत 10 साल का था। वह ढंढारी कलां स्थित दशमेश मार्किट के पास रिपूजन लाल के वेहड़े में दो साल से किराए पर रह रहे हैं। अमनिंदर ने बताया कि बुधवार सुबह करीब छह बजे पड़ोसी मुकेश ने अमृत को बुलाया। उसने सोचा कि रोजाना अमृत उसके पास खेलने जाता ही है इसलिए उसने बेटे को नहीं रोका। 

काफी देर बाद तक जब अमृत वापस नहीं आया तो अमनिंदर मुकेश के कमरे में गया। वहां कोई नहीं था। इसके बाद बेटे की तलाश शुरू की गई। जब कुछ पता नहीं चला पुलिस से शिकायत की गई। इस बीच अमनिंदर के पास एक नंबर से फोन आया और बेटे के बदले में दो लाख की फिरौती की मांग की गई। अमनिंदर ने इसकी जानकारी भी पुलिस को दे दी। 

महिला से मिला अपहरण का सुराग

जब काफी समय तक अमृत का पता नहीं चला तो लोगों ने इकट्ठे होकर मुकेश के साथ रहने वाली महिला से पूछताछ की। पहले तो उसने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया। बाद में बताया कि बच्चे को मुकेश और उसका दोस्त विकास लेकर गए हैं। लोगों ने यह जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस पड़ताल में जुट गई। बाद में महिला की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

.


What do you think?

महिला के नाम से फर्जी खाता खुलवाकर पति की मौत के बाद बीमा क्लेम की 12 लाख रुपये की राशि हड़पने का एक आरोपी गिरफ्तार

अग्निपथ पर मची रार, अशोक गहलोत पर पूनियां का पलटवार; कहा- गांधी परिवार को खुश करने के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं का विरोध कर रहे मुख्यमंत्री