in

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के लिए किया पीरियड लीव का ऐलान Business News & Hub

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के लिए किया पीरियड लीव का ऐलान Business News & Hub

[ad_1]

Larsen & Toubro: भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन  (S. N. Subrahmanyan) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने अपनी कंपनी की महिला कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. एसएन सुब्रह्मण्यन ने घोषणा की है कि अब कंपनी में काम कर रहीं महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान एक दिन की छुट्टी मिलेगी. 

महिलाओं में पीरियड लीव की है खूब डिमांड

L&T में काम करने वाले 60,000 कर्मचारियों में से करीब 9 परसेंट महिलाएं हैं. “The Unfiltered Truth: What Women Professionals Really Want” के शीर्षक के साथ Naukri की पब्लिश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 34 फीसदी महिला पेशेवरों का मानना है कि वर्क पॉलिसी में मेंसट्रुअल लीव को शामिल किया जाना चाहिए. बता दें कि इस साल की शुरुआत में L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने एक बयान में कर्मचारियों के लिए हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की थी.

अपने कर्मचारियों के साथ हुई एक ऑनलाइन बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपसे रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं.’ उन्होंने यह भी कहा था, ‘घर पर बैठकर आप क्या करते हैं? अपनी पत्नी को आप कितनी देर तक निहार सकते हैं। आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? ऑफिस जाओ और काम शुरू करो’ उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ा था. उनकी काफी आलोचनाएं भी की गई थीं.  

यहां मिलती है पीरियड में विमेन स्टाफ को छुट्टी

अगस्त 2024 से, ओडिशा भारत का पहला ऐसा राज्य है, जहां पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टर की महिलाओं को एक दिन की पीरियड्स लीव मिल रही है. वहीं अब कर्नाटक की सरकार भी साल में छह दिन पीरियड के दिन महिलाओं को छुट्टी दिए जाने पर विचार रही है. इसके लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीरियड्स के दौरान महिलाएं कई शारीरिक और भावनात्मक चुनौतियों का सामना करती हैं. पीरियड लीव की मदद से उन्हें वर्क-लाइफ बैलेंस करने में मदद मिलेगी. 

#

ये भी पढ़ें:

#

गौतम अडानी ने कानपुर में चलाई गोली, यहां देखें अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस साइट के दौरे का पूरा वीडियो

[ad_2]
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के लिए किया पीरियड लीव का ऐलान

#
‘Completely unacceptable’: U.K. strongly condemns Jaishankar security breach in London Today World News

‘Completely unacceptable’: U.K. strongly condemns Jaishankar security breach in London Today World News

फाइनल में भारत की जीत की गारंटी है ये चार खिलाड़ी! ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड की हार पक्की Today Sports News

फाइनल में भारत की जीत की गारंटी है ये चार खिलाड़ी! ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड की हार पक्की Today Sports News