in

LSG VS PBKS फैंटेसी-11: निकोलस पूरन IPL 2025 के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान Today Sports News

LSG VS PBKS फैंटेसी-11:  निकोलस पूरन IPL 2025 के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान Today Sports News

[ad_1]

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 13वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ में खेला जाएगा। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर निकोलस पूरन को चुन सकते हैं। निकोलस पूरन IPL 2025 के खेले 2 मैच में 258 की स्ट्राइक से 145 रन बनाएं। वहीं IPL के खेले 14 मैचों में 178.21 की स्ट्राइक से 499 रन बनाए। बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर मिचेल मार्श, श्रेयस अय्यर को चुन सकते हैं।

  • मिचेल मार्श IPL 2025 के खेले दो मैच में 185.07 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 72 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 4 मैचों में 160.53 की स्ट्राइक से 61 रन बनाए।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, ऐडन मार्करम, अजमतउल्लाह ओमरजई ,मार्को यानसन को चुन सकते हैं।

  • ग्लेन मैक्सवेल IPL2025 के खेले एक मैच में 13 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 1 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 10 मैचों में 6 विकेट लेने के साथ ही 120.93 की स्ट्राइक रेट से रन भी बनाएं।
  • मार्कस स्टोयनिस IPL2025 के खेले एक मैच में 133.33 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 15.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 147.53 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाएं और 4 विकेट भी लिएं।
  • एडेन मार्करम IPL2025 के खेले दो मैच में 94.12 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 124.29 की स्ट्राइक से 220 रन बनाए।
  • अजमतउल्लाह ओमरजई IPL2025 के खेले एक मैच में 106.67 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 7 मैचों में 127.27 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 8.86 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं।
  • मार्को यानसन मार्को यानसन IPL 2025 में 11 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 3 मैचों में 12.90 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते एक विकेट भी लिए।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर शार्दूल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को चुन सकते हैं।

  • शार्दूल ठाकुर IPL के खेले 2 मैचों में 8.83 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 6 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 9 मैचों में 9.76 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते 5 विकेट भी लिए हैं।
  • अर्श दीप सिंह IPL के खेले एक मैच में 9 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 10.03 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट लिए।
  • रवि बिश्नोई IPL के खेले दो मैच में 11.88 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 8.77 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए।

कप्तान किसे चुनें?

निकोलस पूरन को कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
LSG VS PBKS फैंटेसी-11: निकोलस पूरन IPL 2025 के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान

ओवरलोडेड माइंड को फुल रिफ्रेश करने का सबसे आसान फॉर्मूला है Brain Flossing Health Updates

ओवरलोडेड माइंड को फुल रिफ्रेश करने का सबसे आसान फॉर्मूला है Brain Flossing Health Updates

Rohtak News: पीजीआई में एमआरआई करवाने के लिए करना पड़ रहा छह महीने का इंतजार  Latest Haryana News

Rohtak News: पीजीआई में एमआरआई करवाने के लिए करना पड़ रहा छह महीने का इंतजार Latest Haryana News