in

LSG लखनऊ में फैंस को जोड़ने में सबसे फिसड्‌डी: ​​​​​मैनजमेंट की लापरवाही से होम एडवांटेज नहीं मिल रहा, DM ने कहा- टिकट काउंटर खोलिए – Lucknow News Today Sports News

LSG लखनऊ में फैंस को जोड़ने में सबसे फिसड्‌डी:  ​​​​​मैनजमेंट की लापरवाही से होम एडवांटेज नहीं मिल रहा, DM ने कहा- टिकट काउंटर खोलिए – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) होम ग्राउंड्स में फैंस को जोड़ने में सबसे ज्यादा फिसड्‌डी साबित हो रही है। टीम को मैनजेमेंट की लापरवाही से होम एडवांटेज नहीं मिल रहा है। जबकि चेन्नई सुपर किंग, बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स इस मामले में काफी आगे

.

जबकि LSG मैनेजमेंट ने न तो इकाना में अब तक कोई इवेंट किया है। न ही दर्शकों के लिए कहीं टिकट काउंटर खोला है। इसके बजाय LSG की मेंबरशिप के लिए 3000 रुपए का चार्ज लगा दिया है। यही वजह है कि बड़े मैचों में लखनऊ के दर्शक LSG को सपोर्ट करने के बजाय, दूसरी टीमों को ज्यादा सपोर्ट करते हैं। यह बात कोच जहीर खान भी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस मान चुके हैं।

अब तक इकाना में LSG दो सीजन खेल चुकी है, लेकिन लोकल फैन्स को सुविधाओं के लिए हर बार जूझना पड़ता है। उन्हें स्टेडियम आने-जाने से लेकर, खाने-पीने तक की तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। टिकट बेचने वाली कंपनी के कर्मचारी भी दर्शकों से बदसलूकी करते रहे हैं।

लखनऊ डीएम ने मैनेजमेंट को लगाई फटकार

इधर, लखनऊ DM विशाख जी ने LSG मैनेजमेंट, बीसीसीआई, यूपीसीए के साथ बैठक की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि स्थानीय दर्शकों के लिए आप टिकट काउंटर खोलिए। डीएम ने ऑनलाइन टिकट बेचने वाली फ्रेंचाइजी बुक माई शो के प्रतिनिधियों से कहा- मैच से पहले शामिल होने वाले दर्शकों की संख्या रोजाना प्रशासन को जरूर उपलब्ध कराएं। जिससे क्राउड मैनेजमेंट बेहतर हो सके। इस बारे में जब LSG मैनेजमेंट से जुड़े लोगों से बातचीत की गई, तो इधर-उधर की बातों का हीलाहवाली करते रहे। लोकल फैन्स को दी जानी वाली व्यवस्थाओं को लेकर भास्कर रिपोर्टर ने LSG के PRO चंद्र प्रकाश गुप्ता से मामले में बात की और ई- मेल भी किया, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

पिछले सत्र में चेन्नई के मैच में इकाना स्टेडियम में सिर्फ CSK के फैंस का सैलाब दिखा।

शहर में नहीं मिल रहा ऑफलाइन टिकट

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इकाना स्टेडियम के होम ग्राउंड पर 7 मैच IPL 2025 में खेलेगी, लेकिन शहर में IPL और टीम की ब्रांडिंग फीकी है। टीम की तरफ से लोगों को जोड़ने के लिए कोई खास काम अभी तक नहीं किया गया है। LSG की तरफ से फैंस के लिए कोई इंटरेक्टिव सेशन भी नहीं रखा गया, जबकि कई आईपीएल टीम फैन बेस बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं।
  • इसके चलते होम ग्राउंड पर LSG के फैंस से अधिक मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के अधिक फैंस पिछले सत्र की तरह देखने को मिल सकते हैं। शहर में ऑफलाइन मोड पर टिकट नहीं बिक रहा है। इससे फैंस को टिकट खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • सिर्फ बुक माई शो पर टिकट मिल रहे हैं। ऑफ लाइन टिकट मिलने की कोई जानकारी भी अभी तक सार्वजनिक नहीं कि गई है कि इस बार ऑफ लाइन मोड पर टिकट मिलेगा कि नहीं। पिछली बार शहर के सात सेंटर पर ऑफलाइन टिकट मिला था। इसके साथ ही इस बार भी ब्लैक टिकट रोकना चुनौती है। पिछली बार पांच गुना दाम पर टिकट स्टेडियम के बाहर ही सेल किए जा रहे थे।

CSK, MI, RCB के सपोर्ट में उमड़ता है जनसैलाब

IPL 2024 के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के मैचों में सबसे अधिक भीड़ उमड़ी। महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज इस कदर देखने को मिला कि LSG के अपने होम ग्राउंड पर भी उसके फैंस और मैनेजमेंट की व्यवस्था फीकी नजर आई। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के मैच में भी यही रोहित शर्मा सहित पूरी मुंबई टीम के लिए यही स्थिति बनी रही। जब इकाना में मुंबई के फैंस LSG से अधिक नजर आए। ये बात LSG के मैनजेमेंट को भी बखूबी पता है। बावजूद इसके शहर और यूपी में फैन बेस बढ़ाने की कोशिश कम ही नजर आ रही है।

सेफ्टी ऑडिट का भी काम होगा पूरा लोक निर्माण विभाग के अफसरों से कहा कि पूरे स्टेडियम व उसके आसपास के क्षेत्र की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट करवा कर सर्टिफिकेट देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग को विद्युत सुरक्षा ऑडिट कर प्रमाण पत्र देने को कहा है। वहीं, मैच के दिन सिटी बसें चलेंगी।

#
मुंबई इंडियंस के मैच में नेपाल तक से फैंस पहुंचे थे।

मुंबई इंडियंस के मैच में नेपाल तक से फैंस पहुंचे थे।

ऑफ लाइन टिकट बेचने का निर्देश

  • डीएम ने बुक माई शो के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद टिकट रिडीम/फिजिकल टिकट प्राप्त किए जाने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर काउंटर खोलें। इसमें मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट को भी शामिल करें, जिससे कहीं भीड़ न जुटे और आसानी से लोगों को टिकट मिल सकें।
  • मैच के दिनों में इकाना स्टेडियम में नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि स्टेडियम और उसके आसपास साफ-सफाई के पूरे इंतजाम होने चाहिए। जल संस्थान पेय जल की व्यवस्था कराएगा। मोबाइल शौचालय का भी इंतजाम होगा। डीएम ने कहा कि आंतरिक समन्वय बनाने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इससे सभी विभाग एक दूसरे के संपर्क में रह सकेंगे। इस दौरान मेडिकल कैंप भी बनेगा।
इस सत्र में RCB UNBOX शो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने किया है।

इस सत्र में RCB UNBOX शो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने किया है।

दर्शकों को जोड़ने के लिए प्रयास में कमी

लखनऊ में पिछले सत्र में दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो की टाइमिंग को 10 बजे से बढ़ाकर 10:30 तक कर दिया गया था। स्टेडियम से मेट्रो तक सिटी बस भी चलाई जा रही थी। लखनऊ मेट्रो में खिलाड़ियों ने फैंस के साथ सफर भी किया था। पिछले सत्र में पुराने लखनऊ में कार्यक्रम किया गया था। 1090 पर पर्यावरण जागरूकता को लेकर मैराथन आयोजित की गई थी, लेकिन इस बार अभी तक इस तरह का कोई प्रमोशन नहीं देखने को मिला, जिससे लखनऊ के फैंस निराश हैं। वहीं, LSG की तरफ से पिछले साल पुराने लखनऊ में भी कार्यक्रम किया गया था।

GT के खिलाड़ी इंस्टीट्यूट में इंटरेक्टिव सेशन में पहुंचे।

GT के खिलाड़ी इंस्टीट्यूट में इंटरेक्टिव सेशन में पहुंचे।

लोग टीम से जुड़ नहीं रहे, 3000 का लगा दिया मेंबरशिप शुल्क

LSG के मैच को लेकर एक तरफ शहर में क्रेज की कमी देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ फैंस के लिए 3 हजार रुपए की मेंबरशिप शुल्क लगा दी गई है। क्रिकेट फैन अभिमन्यु सिंह बताते हैं कि पिछली बार कई सेशन खिलाड़ियों ने नवागत क्रिकेटरों के साथ में किए थे, लेकिन इस बार उन्हीं खिलाड़ियों से मिलने के मौके के लिए मेंबरशिप शुल्क लगा दिया गया है। विवेक वर्मा बताते हैं कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी जरूरी कार्यक्रम किए जाने चाहिए, जिससे शहर में IPL का क्रेज बढ़ने के साथ में LSG का सपोर्ट भी फैंस में बढ़े।

IPL की अन्य टीमें फैन बेस बढ़ाने में जुटी

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी नई बायोग्रेडेबल जर्सी का अनावरण किया है। जो टीम के ‘रन टू रूट्स’ अभियान का हिस्सा है।
  • पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और फैन बेस बढ़ाने के लिए कार्यक्रम हुआ।
  • गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने MICA इंस्टीट्यूट में छात्रों के साथ इंटरेक्टिव सेशन रखा है। 21 मार्च सहित अन्य दिनों पर भी इंटरेक्टिव प्लान किए गए हैं।
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SH) की तरफ से भी ऑफ लाइन टिकट बिकने की जानकारी फैंस को दी गई है। इससे उन्हें परेशान नहीं होना पड़ रहा है।
  • मुंबई इंडियंस (MI) के सोशल मीडिया पर टीम की तरफ से रेगुलर अपडेट दी जा रही।
  • यहां तक कि कप्तान हार्दिक पांड्या के प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो, प्रश्न और उत्तर टेक्स्ट तक में उपलब्ध कराए जा रहे।
  • RCB की तरफ से उनके होम ग्राउंड पर होने वाले मैचों पर टिकट खरीदने की जानकारी दी गई है, जो उनके वेबसाइट और ऐप भी है।
  • इसके साथ ही RCB UNBOX के नाम से म्यूजिक शो किया गया।

[ad_2]
LSG लखनऊ में फैंस को जोड़ने में सबसे फिसड्‌डी: ​​​​​मैनजमेंट की लापरवाही से होम एडवांटेज नहीं मिल रहा, DM ने कहा- टिकट काउंटर खोलिए – Lucknow News

#
Top Russian official visits North Korea to meet North Korea’s Kim Jong Un Today World News

Top Russian official visits North Korea to meet North Korea’s Kim Jong Un Today World News

Sonipat News: सैनी गढ़ी मोहल्ले में पैमाइश शुरू, मालिकाना हक मिलने की जगी आस Latest Haryana News

Sonipat News: सैनी गढ़ी मोहल्ले में पैमाइश शुरू, मालिकाना हक मिलने की जगी आस Latest Haryana News