in

LSG की हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई चूक, पिच को लेकर ये क्या कह दिया – India TV Hindi Today Sports News

LSG की हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई चूक, पिच को लेकर ये क्या कह दिया – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के13वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया। इस तरह पंत की कप्तानी में लखनऊ को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने घर में मिली इस हार की वजह स्कोरबोर्ड पर कम रनों को बताया। उन्होंने हार के बाद माना कि टीम ने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं जुटाए।

#

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रन की अहम पारियां खेलीं, जबकि अंतिम ओवरों में बडोनी और अब्दुल समद (27) ने 21 गेंदों में 47 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक बनाने की कोशिश की। हालांकि, पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 69 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। अय्यर ने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे।

20-25 रन कम रह गए

इसके बाद, निहाल वढेरा और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी कर पंजाब को 16.2 ओवर में ही जीत दिला दी। वढेरा ने 25 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके लगाते हुए नाबाद 43 रन बनाए। हार के बाद ऋषभ पंत ने माना कि उनकी टीम 20-25 रन कम बना पाई, जिससे दबाव में आ गई। उन्होंने कहा कि टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए। यह हमारा पहला घरेलू मैच था, इसलिए अभी परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। यह खेल का हिस्सा है। शुरुआती विकेट गिरने से बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो गया।

#

हार से सबक लेगी LSG

कप्तान पंत ने आगे कहा कि उनकी टीम को धीमे विकेट की उम्मीद की थी। लगा कि गेंद थोड़ा रुककर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस हार से सबक लेगी और आगे बढ़ेगी। अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है, कई चीजें समझनी बाकी हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आगे टीम के लिए चीजें बेहतर होंगी। 

 

Latest Cricket News



[ad_2]
LSG की हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई चूक, पिच को लेकर ये क्या कह दिया – India TV Hindi

Republicans win Florida special elections in Trump strongholds by narrower margins than in 2024 Today World News

Republicans win Florida special elections in Trump strongholds by narrower margins than in 2024 Today World News

चिली के राष्ट्रपति ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा – India TV Hindi Today World News

चिली के राष्ट्रपति ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा – India TV Hindi Today World News