in

LPG Price: बजट से ठीक पहले गैस कीमतों पर अच्छी खबर, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर-जानें नए रेट Business News & Hub

LPG Price: बजट से ठीक पहले गैस कीमतों पर अच्छी खबर, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर-जानें नए रेट Business News & Hub

[ad_1]

LPG Price: देश का आम बजट अब से कुछ घंटे बाद पेश किया जाएगा और इससे ठीक पहले जनता को गैस सिलेंडर की कीमतों पर राहत मिली है. शनिवार की आधी रात से ये घटी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं और 1 फरवरी से नए कम रेट पर आप गैस सिलेंडर हासिल कर पाएंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कटौती की है और इसके बाद आपके शहर में भी कमर्शियल वाला गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है.

जानिए दाम घटने के बाद गैस सिलेंडर के नए दाम

दिल्लीः यहां एलपीजी के दाम 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.
मुंबईः यहां एलपीजी के दाम 1756 रुपये से घटकर 1749.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.
कोलकाताः एलपीजी के दाम 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.
चेन्नईः एलपीजी के दाम घटकर 1959.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.

हर महीने बदलती हैं गैस सिलेंडर की कीमतें

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में संशोधन करती हैं और इसके आधार पर हर महीने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर या 14 किलोग्राम वाले आम रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. हालांकि घरेलू रसोई गैस वाले सिलेंडर की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

जानिए आपके शहर में रसोई गैस सिलेंडर के क्या हैं दाम

घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अभी भी पुरानी कीमत 803 रुपये पर मिल रहा है. लखनऊ में इस रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपये है. मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये है. चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है. इस बीच कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपये है.

ये भी पढ़ें

बस कुछ देर का इंतजार, क्या बजट सुनकर देश के युवाओं और बुजुर्गों के खिलेंगे चेहरे? महिलाओं को भी सरकार से आस

[ad_2]
LPG Price: बजट से ठीक पहले गैस कीमतों पर अच्छी खबर, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर-जानें नए रेट

कार्डियो मशीन पर रनिंग या पार्क में दौड़ना, जानें सेहत के लिए क्या ज्यादा फायेमंद Health Updates

कार्डियो मशीन पर रनिंग या पार्क में दौड़ना, जानें सेहत के लिए क्या ज्यादा फायेमंद Health Updates

Venezuela frees 6 Americans after meeting between President Maduro and Trump’s envoy Today World News

Venezuela frees 6 Americans after meeting between President Maduro and Trump’s envoy Today World News