in

Love Marriage: गोहाना के युवक ने रोहतक की छोरी से की लव मैरिज, दबंगों ने मां और बेटे की टांगे तोड़ दी Haryana News & Updates

Love Marriage: गोहाना के युवक ने रोहतक की छोरी से की लव मैरिज, दबंगों ने मां और बेटे की टांगे तोड़ दी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Love Marriage: गोहाना में लव मैरिज विवाद के चलते मां-बेटे पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला हुआ, जिससे उनके पैरों की हड्डी टूट गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लव मैरिज के विवाद को लेकर मां-बेटे पर जानलेवा हमला हुआ.

हाइलाइट्स

  • गोहाना में लव मैरिज विवाद में मां-बेटे पर हमला.
  • हमलावरों ने लोहे की रॉड और चाकू से किया वार.
  • पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

गोहाना.हरियाणा के सोनीपत के  गोहाना क्षेत्र में लव मैरिज के विवाद को लेकर मां-बेटे पर जानलेवा हमला हुआ. दोनों पर लोहे की रॉड और चाकू से वार किए गए, जिससे उनके पैरों की हड्डी टूट गई. घायलों को नागरिक अस्पताल गोहाना लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बीपीएस खानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने थाना बरोदा में केस दर्ज किया है.

दरअसल, गोहाना क्षेत्र के गांव भंडेरी के रहने वाले सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है. वह घर पर था जब गांव के योगी का फोन आया और उसे गांव के बस स्टैंड पर बुलाया. जब वह बस स्टैंड पर पहुंचे तो उनकी मां कांता भी उनके पीछे-पीछे आ गईं. वहां पहले से मौजूद योगी, सन्नी, सुमित, अमित, मंजीत, साहिल और विक्रम और उनके कई साथी वहां पर थे.

उन्होंने गैंग बनाकर, क्योंकि ये सभी अलग-अलग जातियों से थे, सुमित और उसकी मां पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया. सुमित ने बताया कि हमलावरों में से तीन आरोपी – योगी, सन्नी और सुमित – पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इन पर हत्या का केस पहले से दर्ज है. हमले में मां-बेटे दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनके पैरों में फ्रैक्चर हो गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

#

सुमित ने विवाद का कारण बताते हुए कहा कि उनके मामा का बेटा विनय, निवासी गांव खरक-जाटान, जिला रोहतक ने 20 फरवरी को गांव की एक लड़की से कोर्ट में लव मैरिज की थी. इसी लव मैरिज के कारण आरोपी पक्ष उनके परिवार से रंजिश रखता है और इसी कारण यह जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. ग्रामीणों की भीड़ लगने के बाद वे मौके से फरार हो गए. उधर, ऋषिकांत, एसीपी गोहाना ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

homeharyana

#

गोहाना के युवक ने रोहतक की छोरी से की लव मैरिज तो मां-बेटे की टांगें तोड़ी

[ad_2]

2 टन वाले Split AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, मिल रहा 46% तक का बंपर डिस्काउंट – India TV Hindi Today Tech News

2 टन वाले Split AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, मिल रहा 46% तक का बंपर डिस्काउंट – India TV Hindi Today Tech News

China says acted ‘in accordance with the law’ after 4 Canadians executed Today World News

China says acted ‘in accordance with the law’ after 4 Canadians executed Today World News