in

LIVE: 18 साल बाद KKR और RCB के बीच ओपनिंग मैच, 2 नए कप्तानों की अग्निपरीक्षा Today Sports News

LIVE: 18 साल बाद KKR और RCB के बीच ओपनिंग मैच, 2 नए कप्तानों की अग्निपरीक्षा Today Sports News

[ad_1]

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru: आज से आईपीएल 2025 का आगाज हो रहा है. 18वें सीजन का पहला मैच RCB और KKR के बीच है. यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 18 साल बाद आईपीएल में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच खेला जा रहा है. आखिरी बार पहले सीजन यानी आईपीएल 2008 में पहले मैच में दोनों टीमें आमने-सामने थीं. 

दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमों में नए कप्तान हैं और आज दोनों की ही अग्निपरीक्षा है. आरसीबी ने युवा रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. वहीं केकेआर की कमान सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. दोनों ही जीत से अपने युग का आगाज करना चाहेंगे. 

मैच पर बारिश का साया 

फैंस के लिए एक निराश करने वाला अपडेट है. केकेआर और आरसीबी का मैच बारिश में धुल सकता है. मैच के दौरान कोलकाता में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को 80 प्रतिशत बारिश होने के चांस हैं.  वहीं मैच के दौरान यानी शाम सात से लेकर देर रात तक बारिश होने की 50 प्रतिशत उम्मीद जताई गई है. 

केकेआर और आरसीबी में किसका पलड़ा भारी 

हेड टू हेड की बात करें तो KKR और RCB के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत मिली है. भले ही केकेआर का पलड़ा हेड टू हेड में भारी है, लेकिन इस बार आरसीबी की टीम काफी मजबूत है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती. 

इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड/रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल. 

#

इम्पैक्ट सब- सुयष शर्मा

[ad_2]
LIVE: 18 साल बाद KKR और RCB के बीच ओपनिंग मैच, 2 नए कप्तानों की अग्निपरीक्षा

लेबनान ने इजरायल को दी “नए युद्ध” की धमकी, इधर IDF ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला – India TV Hindi Today World News

लेबनान ने इजरायल को दी “नए युद्ध” की धमकी, इधर IDF ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला – India TV Hindi Today World News

Pope Francis plans to appear in public on Sunday for first time in five weeks Today World News

Pope Francis plans to appear in public on Sunday for first time in five weeks Today World News