in

LIVE: हरियाणा में क्या अनिश्चचितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर? सरकार ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया Haryana News & Updates

LIVE: हरियाणा में क्या अनिश्चचितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर? सरकार ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया Haryana News & Updates

[ad_1]

चंडीगढ़  हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन है. प्रदेशभर में 3 हजार के करीब डॉक्टर सोमवार को ड्यूटी पर नहीं गए. सरकार ने डॉक्टरों को शो कॉज नोटिस भी जारी किए हैं. उधर, कुरुक्षेत्र में सोमवार को 23 डॉक्टर छुट्टी पर थे और आज 18 डॉक्टर छुट्टी पर हैं. वही, ओपीडी भी 2000 मरीजों से घटकर 977 रह गई है.

कुरुक्षेत्र के सीएमओ डॉक्टर एसएस मेहला ने बताया कि मरीज को परेशानी ना हो, इसको देखते हुए बाहर से प्राइवेट अस्पताल से डॉक्टर भी मंगवा गए हैं और कुछ मरीजों को अगर ज्यादा दिक्कत आती है तो उन्हें प्राइवेट अस्पताल भी भेजा जा रहा है.

मंगलवार को डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने न्यूज़ 18 से फोन पर बातचीत में कहा कि कहा अभी तक कोई भी बुलवा सरकार की ओर से हमें बातचीत के लिए नहीं आया है. अगर कोई सहमति नहीं बनती है तो बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सभी डॉक्टर चले जाएंगे और ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सभी बंद रहेगी और ऑपरेशन भी नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से 1 साल पहले सहमति बन चुकी है लेकिन फाइनेंस डिपार्टमेंट की ओर से आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं.

दरअसल, डॉक्टरों ने मास लीव लेकर कामकाज से दूरी बना ली है. उनकी प्रमुख मांगों में एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) लागू करना और सीधे सीएमओ भर्ती प्रणाली को वापस लेना शामिल है. सरकार के साथ जारी बातचीत में समाधान न निकलने के कारण डॉक्टरों ने सामूहिक अवकाश लेकर विरोध दर्ज कराया है. हड़ताल का असर प्रदेशभर में देखने को मिला. हालांकि, कई अस्पतालों में ज्यादा परेशानी नहीं देखने को मिली, क्योंकि सरकार ने डॉक्टरों की तैनाती की थी. उधर, नूंह जिले में भी देखने को मिला, लेकिन जिला अस्पताल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही. मांडीखेड़ा अस्पताल में ओपीडी सामान्य दिनों की तरह चली और मरीजों को कोई विशेष परेशानी नहीं हुई. हड़ताल की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण तुरंत निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने विभिन्न वार्डों, ओपीडी काउंटर, दवा केंद्र और लैब सेवाओं का जायजा लिया.

निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि HKRN और अन्य उपलब्ध डॉक्टरों को एडजस्ट करके ड्यूटियां लगाई गई हैं, जिससे सभी सेवाएं प्रभावित न हों. “अस्पताल में स्थिति सामान्य है, मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जा रही है. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वजीत थापर ने कहा कि ओपीडी पूरी तरह सुचारू है और रोज़ की तरह मरीजों की जांच और उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी मरीज हड़ताल के कारण परेशान न हो. हम पूरी जिम्मेदारी से मरीजों को निर्बाध सेवाएं दे रहे हैं.

हालांकि हड़ताल के कारण विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर कुछ विभागों में हल्की कमी महसूस की गई, लेकिन समग्र रूप से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं हुईं. प्रशासन का मानना है कि मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्थाएं सफल रहीं.डॉक्टरों की दो दिवसीय हड़ताल के बीच भी जिला अस्पताल में सेवाएं सामान्य रहने से मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है.

[ad_2]

43 की उम्र में भी बेहद फिट हैं गौरव खन्ना, जाने खुद को कैसे रखते हैं मेंटेन Latest Entertainment News

43 की उम्र में भी बेहद फिट हैं गौरव खन्ना, जाने खुद को कैसे रखते हैं मेंटेन Latest Entertainment News

चांदी आज ₹195 और सोना ₹283 सस्ता हुआ:  10 ग्राम सोना ₹1.28 लाख और चांदी ₹1.79 लाख प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

चांदी आज ₹195 और सोना ₹283 सस्ता हुआ: 10 ग्राम सोना ₹1.28 लाख और चांदी ₹1.79 लाख प्रति किलो बिक रही Business News & Hub