Radhika Yadav Murder case LIVE: टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड को लेकर अब जांच कर रही पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है.
राधिका यादव की हत्या के आरोप में उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)
Radhika Yadav Murder Case Live: गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को कहा कि राधिका यादव हत्याकांड एक ओपन एंड शट केस है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे उसके दोस्तों या ऑनलाइन आरोप लगाने वाले किसी भी व्यक्ति के बयानों को आरोपपत्र में शामिल नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपपत्र फोरेंसिक और साक्ष्यों के आधार पर दायर किया जा रहा है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट…
बहुचर्चित टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड का राज अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. मामले की जांच में जुटी पुलिस अब राधिका के फोन से राज खंगालने में जुट गई है. गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के फोन को DITECH (Department of Information Technology Electronics & Communication, Haryana) को भेज दिया है. जहां से फोन अनलॉक करके उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा.
पुलिस ने कहा कि मामले में आरोपपत्र फोरेंसिक और साक्ष्यों के आधार पर दायर किया जा रहा है. पुलिस का यह बयान तब सामने आया जब हिमांशिका सिंह, नाम की लड़की ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि राधिका के पिता ने हत्या से तीन पहले ही हत्या का प्लान तैयार कर लिया था.हिमांशिका ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें