टेनिस खिलाड़ी
राधिका यादव की मौत के बाद एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि राधिका के पिता उस पर शक करते थे और कई तरह की पाबंदियां लगा रखी थी. वीडियो में हिमांशिका ने राधिका के साथ बिताए पलों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए कहा कि राधिका पर घर में पाबंदियों की भरमार थी और वह लंबे समय से घुटन भरी जिंदगी जी रही थी. इसके साथ ही उसने
इनामुक हक के साथ वायरल वीडियो और लव जिहाद के आरोपों की हकीकत बताई है.
राधिका की दोस्त हिमांशिका ने एक और बड़ा दावा किया है. हिमांशिका ने कहा कि राधिका का मर्डर 3 दिन पहले से प्लान किया जा रहा था. पूरी प्लानिंग के तहत राधिका को मौत के घाट उतारा गया. राधिका के पापा ने प्लानिंग के साथ उसके भाई को बाहर भेजा था और मां को भी किसी और कमरे में रखा गया. वहीं उसके पिटबुल कुत्ते को भी अलग रखा, ताकी ना बचा सके.
हिमांशिका ने कहा, ‘मेरी बेस्ट फ्रेंड
राधिका की हत्या उसके ही पिता ने की. उसने उसे पांच गोली मारी, जिनमें से चार उसे लगीं. उसके पिता ने उसकी जिंदगी सालों से जहन्नुम बना रखी थी. वह हर वक्त उसे कंट्रोल करते थे, उसकी आलोचना करते थे. अंत में उन्होंने उन लोगों की बातों पर भरोसा कर लिया जो राधिका की कामयाबी से जलते थे.’
हिमांशिका का कहना है कि राधिका ने अपनी मेहनत से न सिर्फ टेनिस में ऊंचाइयां हासिल कीं, बल्कि खुद की एक टेनिस अकादमी भी शुरू की थी. उसने कहा, ‘वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जी रही थी, लेकिन घरवाले और समाज के लोग उसे यह बर्दाश्त नहीं कर पाए. उसे छोटे कपड़े पहनने, लड़कों से बात करने और आज़ाद सोच रखने के लिए शर्मिंदा किया गया.’
वीडियो में हिमांशिका ने बताया कि राधिका बेहद मासूम और अच्छे स्वभाव की थी. वह 18 साल से टेनिस खेल रही थी और तस्वीरें खिंचवाना, वीडियो बनवाना उसे बेहद पसंद था, लेकिन धीरे-धीरे ये सब बंद कर दिया गया. ‘उसके माता-पिता बहुत रूढ़ीवादी विचारधारा थे. समाज क्या कहेगा, इसी डर में हमेशा उसे रोका-टोका गया. मैंने उसके साथ कई यात्राएं कीं लेकिन उसे कभी किसी से खुलकर बात करते नहीं देखा. वह हमेशा अपने माता-पिता के साथ रहती थी.’
राधिका के वायरल वीडियो पर क्या बोली हिमांशी
वहीं राधिका यादव का इनमुल हक के साथ वायरल वीडियो को लेकर हिमांशी बताती हैं कि वह एक नॉर्मल म्यूजिक वीडियो था, जो उसने एक डेढ़ पहले शूट किया और उसके पिता ने खुद उसे शूट पर ड्राप किया था. वहीं लव जिहाद के आरोपों पर वह सवाल करती है कि इसका किसी के पास प्रूफ क्यों नहीं है. वह बताती है कि वह किसी से बात भी नहीं थी. उसके घर पर इतनी ज्यादा रिस्ट्रिक्शन था.
हिमांशिका ने आगे कहा कि वह इस बात को इतनी जल्दी सार्वजनिक नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अब उनके पास कोई रास्ता नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मैं राधिका की सच्चाई जानती हूं. हम पिछले आठ-दस सालों से बहुत क्लोज़ थे. मुझे नहीं लगा था कि मैं इतनी जल्दी इस बारे में बोलूंगी, लेकिन अब चुप नहीं रहा जा सकता.’
हिमांशिका के इस बयान ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है. पुलिस अभी तक इस मामले में आधिकारिक रूप से किसी हत्या की पुष्टि नहीं कर पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. अब देखना होगा कि राधिका की मौत की जांच किस दिशा में जाती है और क्या हिमांशिका के इन दावों पर पुलिस कोई कदम उठाती है.