[ad_1]
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Match 33: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच है. दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह इस सीजन का 33वां मैच होगा. आईपीएल 2025 में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने छह मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान यानी 9वें नंबर पर है. MI की बात करें तो प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. हार्दिक पांड्या की टीम छह मुकाबलों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है.

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
आज अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और ट्रेविस हेड के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. सूर्यकुमार यादव भी आज बड़ी पारी खेल सकते हैं. इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
मुंबई बनाम हैदराबाद पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े का मैदान गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां बल्लेबाजों की धूम रहती है. कई बार यहां हाई स्कोर चेज़ भी हुए हैं. दोनों टीमों की बैटिंग को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
मुंबई बनाम हैदराबाद मैच प्रिडिक्शन
इस मैच के लिए हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि कांटे का मुकाबला होगा. मैच बराबरी का है. हालांकि, मुंबई को होम एडवांटेज मिल सकता है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीत के ज्यादा चांस हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी और ईशान मलिंगा

इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट
[ad_2]
LIVE: मुंबई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, ये रही दोनों की प्लेइंग इलेवन