in

Live: नौवें दिन 30 मेडल का आंकड़ा छू सकता है भारत, जानें किन खेलों से है उम्मीद  Today Sports News

[ad_1]

पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए अब तक काफी शानदार रहा है. भारत के खाते में कुल 25 मेडल आ चुके हैं, जो किसी भी पैरालंपिक में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे. अब पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीट्स आज (06 सितंबर, शुक्रवार) 30 मेडल का आंकड़ा छू सकते हैं. 

दरअसल आज यानी नौवें दिन भारत के खाते में कुल 5 मेडल आने की उम्मीद है, जिससे 25 मेडल का आंकड़ा 30 तक पहुंच सकता है. भारत के खाते में दिन का पहला मेडल मेंस जैवलिन थ्रो एफ54 में आ सकता है, जिसके लिए फाइनल में दिपेश कुमार मैदान पर होंगे.इसके अलावा दूसरा मेडल मेंस हाई जम्प टी44, टी62, टी64 में आ सकता है, जिसके फाइनल में प्रवीण कुमार मैदान पर उतरेंगे. फिर तीसरा मेडल वुमेंस पॉवरलिफ्टिंग 67 किलोग्राम तक के फाइनल में कस्तूरी राजमणि दिला सकती हैं. 

फिर दिन का चौथा मेडल महिला जैवलिन थ्रो फाइनल एफ46 और पांचवां मेडल मेंस शॉट पुट एफ56, एफ57 में आ सकता है. महिला जैवलिन थ्रो के इवेंट में भावनाबेन चौधरी और शॉट पुट में सोमन राना और होकातो होतोजे सेमा मैदान पर होंगे. 

पेरिस पैरालंपिक में 06 सितंबर को भारत का शेड्यूल

पैरा कैनोइंग

1:30PM – यश कुमार – पुरुष कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 हीट्स

पैरा एथलेटिक्स

1:38PM – सिमरन शर्मा – महिला 200 मीटर टी12 राउंड 1

पैरा कैनोइंग

1:50PM – प्राची यादव – महिला वा एकल 200 मीटर वीएल2 हीट

पैरा एथलेटिक्स

2:07PM  – दीपेश कुमार – पुरुष भाला फेंक F54 फाइनल

पैरा एथलेटिक्स

2:50PM  – दिलीप गावित – पुरुषों की 400 मीटर टी47 राउंड 1

पैरा कैनोइंग

2:55PM  – पूजा ओझा – महिला कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 हीट

पैरा एथलेटिक्स

3:21PM  – प्रवीण कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद टी64 फाइनल

पैरा पावरलिफ्टिंग

8:30PM  – कस्तूरी राजमणि – महिलाओं का 67 किग्रा फाइनल

पैरा एथलेटिक्स

10:30PM – भावनाबेन अजाबाजी चौधरी – महिला भाला फेंक F46 फाइनल

पैरा एथलेटिक्स 

10:34PM – सोमन राणा, होकाटो होतोज़े सेमा – पुरुष शॉट पुट F57 फाइनल

पैरा एथलेटिक्स

11:12PM – सिमरन शर्मा महिला 200 मीटर टी12 सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई किया).

[ad_2]
Live: नौवें दिन 30 मेडल का आंकड़ा छू सकता है भारत, जानें किन खेलों से है उम्मीद 

फतेहाबाद में बड़ा हादसा: मताना मोड़ के पास तीन वाहन आपस में भिड़े, ट्रैक्टर का एक हिस्सा टूटकर हुआ अलग Haryana Circle News

Baazar Style Retail IPO की लिस्टिंग से निवेशक हैरान, ना मुनाफा-ना नुकसान Business News & Hub