[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS 5th Test Day 2 Live Score:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. यह मैच 3 जनवरी से शुरू हुआ था और दूसरे दिन का खेल भी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर के खेल में 9 रन बनाकर एक विकेट गंवा दिया था. वहीं पहले दिन भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">सिडनी टेस्ट में पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, इसी के चलते भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिन्होंने 40 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 और जसप्रीत बुमराह ने भी 22 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड चमके थे जिन्होंने कुल 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. पहले दिन के समाप्त होने तक भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट झटक लिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">अब दूसरे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त बनाने से रोकना चाहेगा. पिच पर लंबी घास होने के कारण गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिल रही है, इसलिए यहां रन बनाना आसान नहीं है. इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की प्रवृति को देखते हुए भारत एक बार फिर 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा था.</p>
<h4 style="text-align: justify;">जसप्रीत बुमराह तोड़ सकते हैं 47 साल पुराना रिकॉर्ड</h4>
<p style="text-align: justify;">जसप्रीत बुमराह अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 30 विकेट ले चुके हैं. वो पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वो अब ऑस्ट्रेलिया में खेली गई किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. यह रिकॉर्ड अभी बिशन सिंह बेदी के नाम है, जिन्होंने 1977-78 सीरीज में कुल 31 विकेट लिए थे.</p>
[ad_2]
LIVE: गेंदबाजों ने करवाई टीम इंडिया की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे
in Sport
LIVE: गेंदबाजों ने करवाई टीम इंडिया की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे Today Sports News


