in

Liquor Policy: 55 में से 10 ही जोन बिके…हरियाणा में शराब के ठेकों की खरीद से क्यों हाथ खींच रहे कारोबारी? Haryana News & Updates

Liquor Policy: 55 में से 10 ही जोन बिके…हरियाणा में शराब के ठेकों की खरीद से क्यों हाथ खींच रहे कारोबारी? Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

यमुनानगर में शराब ठेकों की नीलामी में गैंगस्टर्स की दहशत के कारण ठेकेदार भाग नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है. 55 जोन में से 10 जोन की सफल नीलामी हुई है.

हरियाणा के यमुनानगर में शराब के ठेकों की बोली से ठेकेदार हाथ खींच रहे हैं.

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में शराब के ठेकों की बोली से ठेकेदार हाथ खींच रहे हैं. इलाके में गैंगस्टर्स की दहशत के चलते कारोबारी ठेके खरीदने से कतरा रहे हैं. आलम यह है कि दो दिन बोली लगने के बाद भी ठेके बिक नहीं पाए हैं. ऐसे में बुधवार को भी बोली लगाई गई है और 55 जोन में से 10 ही बिक पाए.

दरअसल, हरियाणा में 12 जून से नई आबकारी नीति लागू होगी. ऐसे में यमुनानगर में 31 मई को पहली बार शराब के ठेकों की ई-नीलामी हुई, जिसमें ज्यादा लोगों ने भाग नहीं लिया. अब दोबारा नीलामी प्रक्रिया होगी. अहम बात है कि बीते कुछ समय में शराब के ठेकों पर फायरिंग की घटनाएं इलाके में बढ़ी है. इसके चलते ठेकेदारों में दहशत का माहौल है. ठेकेदार दबी जुबान में कह रहे हैं कि वह करोड़ों रुपये भी दें और अपनी जान भी दांव पर लगाए. गौरतलब है कि बीते समय में जिले में शराब कारोबार से जुड़े तीन लोगों की गोली मारकर भी हत्या कर दी गई थी.

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया का कहना है कि शराब के एक ठेके पर गोली चली थी. लेकिन  उसके बाद सभी ठेकेदारों को जिला प्रशासन ने बुलाकर समझाया और सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है. उम्मीद है कि सभी ठेकेदार अपने-अपने तरीके से नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं.

एसपी ने बताया कि गोली चलने से दहशत वाली कोई बात नहीं है और शराब ठेकेदार किसी एक घटना से अपना काम नहीं छोड़ेंगे, बल्कि जिला प्रशासन के सहयोग के रवैया के बाद पूरी तरह से नीलामी में हिस्सा लेंगे, यह उन्हें विश्वास है.

शराब ठेकों की ई-नीलामी में दस जोन के आवंटन पूरे

एडीसी नवीन आहूजा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में बुधवार को शराब ठेकों की ई-नीलामी प्रक्रिया के पहले चरण का आयोजन किया गया. इस चरण में यमुनानगर के पचपन जोन में से दस जोन की सफलतापूर्वक नीलामी की गई.

  • असगरपुर-पहाड़ीपुर जोन – आरक्षित मूल्य: छह करोड़ चालीस लाख रुपये, प्राप्त बोली: छह करोड़ पचपन लाख रुपये.
  • साढौरा–प्रथम जोन – आरक्षित मूल्य: छह करोड़ पचास लाख रुपये, प्राप्त बोली: छह करोड़ इकहत्तर लाख रुपये.
  • साढौरा–द्वितीय जोन – आरक्षित मूल्य: चार करोड़ इकसठ लाख रुपये, प्राप्त बोली: चार करोड़ बहत्तर लाख बाईस हज़ार दो सौ बाईस रुपये.
  • बाकरवाला–कोट जोन – आरक्षित मूल्य: तीन करोड़ इक्यानवे लाख रुपये, प्राप्त बोली: तीन करोड़ तिरानवे लाख रुपये.
  • व्यासपुर (बिलासपुर)–छौली जोन – आरक्षित मूल्य: तेरह करोड़ छत्तीस लाख रुपये, प्राप्त बोली: तेरह करोड़ इक्यावन लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये.
  • मंधार–मुसिंबल जोन – आरक्षित मूल्य: पांच करोड़ तीन लाख रुपये, प्राप्त बोली: पांच करोड़ इक्कीस लाख पचपन हज़ार पांच सौ पचपन रुपये.
  • सारन–सरस्वती नगर जोन – आरक्षित मूल्य: नौ करोड़ तीस लाख रुपये, प्राप्त बोली: नौ करोड़ इकसठ लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये.
  • मानकपुर–मुकारीबपुर जोन – आरक्षित मूल्य: सात करोड़ बावन लाख रुपये, प्राप्त बोली: सात करोड़ सत्तहत्तर लाख रुपये.
  • रक्षक बिहार–भटौली जोन – आरक्षित मूल्य: ग्यारह करोड़ उनतालीस लाख रुपये, प्राप्त बोली: ग्यारह करोड़ बावन लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये.
  • बस स्टैंड–ईएसएस ईएलएल मार्किट जोन – आरक्षित मूल्य: बारह करोड़ निन्यानवे लाख रुपये, प्राप्त बोली: तेरह करोड़ बाईस लाख बाईस हज़ार दो सौ बाईस रुपये.
इस प्रकार दस जोन की नीलामी के लिए राज्य सरकार ने कुल 81 करोड़ एक लाख रुपये का आरक्षित मूल्य तय किया था, जबकि कुल 82 करोड़ 76 लाख 33 हज़ार 332 की बोलियां प्राप्त हुईं.

इस अवसर पर डीईटीसी (एक्साइज) आलोक पासी, डीटीसी (सेल्स एंड टैक्स) अदितेन्द्र तक्षक, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, एईटीओ सतबीर सिंह, महावीर सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर मोहन सिंह राणा, अनिल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

हरियाणा में शराब के ठेकों की खरीद से क्यों हाथ खींच रहे कारोबारी?

[ad_2]

Jind News: सिंचाई विभाग ने जिले में 308 किलोमीटर की 47 ड्रेनों पर शुरू करवाई सफाई  haryanacircle.com

Jind News: सिंचाई विभाग ने जिले में 308 किलोमीटर की 47 ड्रेनों पर शुरू करवाई सफाई haryanacircle.com

Jind News: आईटीआई में दाखिले के लिए दौड़ आज से शुरू  haryanacircle.com

Jind News: आईटीआई में दाखिले के लिए दौड़ आज से शुरू haryanacircle.com