in

LIC Agents: खस्ताहाल जिंदगी जी रहे एलआईसी के एजेंट, महीने का खर्च भी निकालना हुआ मुश्किल Business News & Hub

LIC Agents: खस्ताहाल जिंदगी जी रहे एलआईसी के एजेंट, महीने का खर्च भी निकालना हुआ मुश्किल Business News & Hub

[ad_1]

Life Insurance Corporation: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने वित्त वर्ष 2024 के नतीजे घोषित करते हुए जानकारी दी थी कि उसे 40,676 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. पब्लिक सेक्टर कंपनी के मुनाफे में 12 फीसदी का उछाल आया था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 36,397 करोड़ रुपये रहा था. एलआईसी को देश की सबसे सशक्त कंपनियों में गिना जाता है. उसके पास एक बड़ा कैश रिजर्व पड़ा हुआ है. मगर, कंपनी तक यह बिजनेस लाने वाले एलआईसी एजेंट खस्ताहाल जिंदगी जी रहे हैं. उनकी महीने की कमाई इतनी भी नहीं कि आसानी से घर के खर्च चलाया जा सके. उनकी अधिकतम कमाई 20,446 रुपये ही है. 

एलआईसी ने वित्त मंत्रालय को दी जानकारी 

एलआईसी (Life Insurance Corporation) द्वारा वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) को दी गई जानकारी के अनुसार, एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय सबसे ज्यादा अंडमान और निकोबार आइलैंड में है. यहां भी यह आंकड़ा 20,446 रुपये प्रति महीना ही है. यहां एलआईसी के सबसे कम 273 एजेंट ही हैं. हिमाचल प्रदेश में एलआईसी के एजेंट औसतन 10,328 रुपये प्रति महीना ही कमा पा रहे हैं. इस पहाड़ी प्रदेश में एलआईसी एजेंट्स की कमाई सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे कम है. हिमाचल प्रदेश में एलआईसी के पास 12,731 एजेंट हैं. 

यूपी में सबसे ज्यादा एजेंट, कमा रहे सिर्फ 11,887 हजार रुपये

एलआईसी के आंकड़ों के अनुसार, उसके साथ देश भर में 13,90,920 एजेंट जुड़े हुए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हैं. यहां लगभग 1.84 लाख एजेंट इस पब्लिक सेक्टर कंपनी से जुड़े हुए हैं. इनकी औसत मासिक आय भी सिर्फ 11,887 हजार रुपये है. महाराष्ट्र में बीमा कंपनी के साथ 1.61 लाख एजेंट जुड़े हुए हैं, जो औसतन 14,931 रुपये ही हर महीने कमा पा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी हालत कुछ अच्छे नहीं हैं. यहां एलआईसी के 1,19,975 एजेंट की औसत मासिक आय 13,512 रुपये है. तमिलनाडु के 87,347 एजेंट 13,444 रुपये, कर्नाटक के 81,674 एजेंट 13,265 रुपये, राजस्थान के 75,310 एजेंट 13,960 रुपये, मध्य प्रदेश के 63,779 एजेंट 11,647 रुपये और दिल्ली एनसीआर के 40,469 एजेंट 15,169 रुपये ही हर औसतन हर महीने कमा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें 

Quick Commerce: रक्षा बंधन पर क्विक कॉमर्स कंपनियों ने कस ली कमर, अनूठे ऑफर्स भी निकाले 

[ad_2]
LIC Agents: खस्ताहाल जिंदगी जी रहे एलआईसी के एजेंट, महीने का खर्च भी निकालना हुआ मुश्किल

Israel’s Netanyahu urges more pressure on ‘obstinate’ Hamas over Gaza truce talks Today World News

Israel’s Netanyahu urges more pressure on ‘obstinate’ Hamas over Gaza truce talks Today World News

‘टूट गया था मैं…’, किस आघात को याद कर भर आया CM एकनाथ शिंदे का गला, चुनाव से पहले सुनाया पूरा Politics & News

‘टूट गया था मैं…’, किस आघात को याद कर भर आया CM एकनाथ शिंदे का गला, चुनाव से पहले सुनाया पूरा Politics & News