in

LIC हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन 0.25% सस्ता हुआ: अब 8% इंटरेस्ट पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें EMI कितनी कम हो जाएगी Business News & Hub

LIC हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन 0.25% सस्ता हुआ:  अब 8% इंटरेस्ट पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें EMI कितनी कम हो जाएगी Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने लोन की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। इस कटौती के बाद SBI से सभी तरह के लोन लेना अब सस्ता हो गया है। अब SBI की होम लोन की ब्याज दर सालाना 8% से शुरू होंगी।

RBI ने हाल ही में रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6.00% किया है। जिसके बाद बैंकों ने भी FD और लोन की ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है। इससे पहले SBI ने लोन की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी।

देश के 5 बड़े बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें

बैंक ब्याज दर
बैंक ऑफ इंडिया 7.90% से शुरू
SBI 8.00% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक 8.50% से शुरू
HDFC 8.50% से शुरू
ICICI 9.00% से शुरू

होम लोन लेते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. प्री-पेमेंट पेनल्टी की जानकारी जरूर लें कई बैंक समय से पहले लोन अदा करने पर पेनल्टी लगाते हैं। ऐसे में बैंकों से इस बारे में पूरी डिटेल ले लें, क्योंकि समय से पहले लोन अदा करने पर बैंकों को उम्मीद के मुताबिक कम ब्याज मिलता है। ऐसे में उनकी ओर से कुछ टर्म एडं कंडीशन लगाए जाते हैं। इसलिए होम लोन लेते वक्त इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

2. अपने सिबिल स्कोर का ध्यान रखें सिबिल स्कोर से व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री का पता चलता है। पर्सनल लोन के मामले में बैंक आवेदक का सिविल स्कोर जरूर देखते हैं। क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है।

इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है।यह स्कोर 300-900 की रेंज में होता है, लेकिन 700 या उससे ज्यादा के स्कोर को कर्जदाता अच्छा मानते हैं।

3. ऑफर्स का रखें ध्यान बैंक समय- समय पर लोन लेने वालों को बेहतर ऑफर्स उपलब्ध कराते रहते हैं। ऐसे में आप लोन लेने से पहले सभी बैंकों के ऑफर्स के बारे में पता कर लें। क्योंकि जल्दबाजी में लोन लेना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। लोन लेने से पहले सही से छानबीन कर लें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
LIC हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन 0.25% सस्ता हुआ: अब 8% इंटरेस्ट पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें EMI कितनी कम हो जाएगी

सिर्फ व्यूज से ही नहीं होती कमाई, यूट्यूब पर चार तरीकों से भी मिलते हैं पैसे, कॉमेडियन ने समझाय Today Tech News

सिर्फ व्यूज से ही नहीं होती कमाई, यूट्यूब पर चार तरीकों से भी मिलते हैं पैसे, कॉमेडियन ने समझाय Today Tech News

क्या वाकई किसी गोली या इंजेक्शन से कम हो सकता है वजन? जानें कैसे करती है काम Health Updates

क्या वाकई किसी गोली या इंजेक्शन से कम हो सकता है वजन? जानें कैसे करती है काम Health Updates