मुंबई22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 10,098 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 30.65% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹7,729 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था।
जुलाई-सितंबर क्वार्टर में कंपनी में 1,26,930 करोड़ रुपए प्रीमियम के रूप में जमा हुए। यह 2025 की समान अवधि के मुकाबले 5.49% ज्यादा है, तब लोगों ने ₹1,20,326 करोड़ प्रीमियम जमा किया था।
बीमा का किस्त प्रीमियम होता है, तिमाही, छमाही या सालाना भी हो सकता है। इस समयसीमा के दौरान तीनों प्रीमियम के जरिए जमा राशि नेट प्रीमियम इनकम है। वहीं, टोटल इनकम सालाना 7.54% बढ़कर ₹2,40,454 करोड़ रहा।

6 महीने में 14% चढ़ा है LIC का शेयर
नतीजों से पहले आज यानी 6 नवंबर को LIC का शेयर 1.29% गिरकर 894 पर बंद हुआ। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 1.45%, एक साल में 5.42% और इस साल यानी 0.27% गिरा है। हालांकि बीते 6 महीने में 13.98% चढ़ा है। LIC देश की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में आती है, जिसका मार्केट कैप 5.66 लाख करोड़ रुपए है।

LIC की शुरुआत 1956 में हुई थी
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की स्थापना 1956 में हुई थी। वित्त वर्ष 2024-25 तक के रिपोर्ट के मुताबिक देश के पॉलिसी मार्केट में LIC की हिस्सेदारी 65.83% है। पिछले वित्त वर्ष में LIC ने 1.78 करोड़ पॉलिसियां जारी कर ₹2,26,669 करोड़ की पहली वर्ष की प्रीमियम इनकम हासिल की थी।
LIC जरूरत के हिसाब से बीमा स्कीम्स ऑफर करती है। इसमें टर्म प्लान जैसे न्यू टेक टर्म और डिजी टर्म शामिल हैं, जो लेवल या बढ़ते सम अश्योर्ड और फ्लेक्जिबल प्रीमियम ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।

———————–
ये खबर भी पढ़ें…
अडाणी ग्रुप में अमेरिकी फर्मों का भी निवेश: LIC के अलावा एथेन इंश्योरेंस और डीजेड बैंक समेत 5 कंपनियों ने करीब 25 करोड़ डॉलर लगाए

अडाणी ग्रुप की कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का निवेश भले ही सुर्खियों में हो, लेकिन हालिया आंकड़े कुछ और ही तस्वीर सामने ला रहे हैं। अरबपति गौतम अडाणी की यूनिट्स में कुछ सबसे बड़े निवेश LIC से नहीं, बल्कि प्रमुख अमेरिकी और ग्लोबल बीमा कंपनियों से आए हैं।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/lic-reports-10098-crore-profit-in-q2-136351372.html

