Canara HSBC Life Insurance IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ (Canara HSBC Life Insurance IPO) आज शुक्रवार, 9 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके लिए 14 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. केनरा एचएसबीसी लाइफ आईपीओ का लॉट साइज 140 इक्विटी शेयरों का है. इसके चलते निवेशकों को कम से कम 14840 रुपये का निवेश करना होगा. केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को गुरुवार, 9 अक्टूबर को शेयर अलॉट कर दिए हैं. मेनबोर्ड सेगमेंट के इस आईपीओ का साइज 2517.5 करोड़ रुपये का है, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटरों और एक निवेशकों के 23.75 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
Source: https://www.abplive.com/business/canara-hsbc-life-insurance-ipo-is-opening-today-after-lg-electronics-and-tata-capital-ipo-know-gmp-and-other-details-3026312


