[ad_1]
- Hindi News
- Business
- LG Electronics India IPO: LG India Files DRHP With Sebi For Over Rs 15,000 Crore Public Issue
साउथ कोरिया की LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानि IPO लाने की तैयारी में है। LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। BSE नोटिफिकेशन से इस बात की जानकारी मिली है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड IPO से करीब 180 बिलियन डॉलर यानी 15,237 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह इश्यू ऑफर फॉर सेल है, इसके जरिए 10 रुपए फेस वैल्यू के 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी को IPO से कोई इनकम नहीं होगी।
देश के अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े IPO में से एक होगा
इस इश्यू साइज के साथ यह पब्लिक इश्यू देश के अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े IPO में से एक होगा। DRHP में मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप को इस इश्यू का लीड मैनेजर बताया गया है।
![LG इंडिया ने 2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू का टारगेट रखा है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/ddgbdg-dg-dg-g1726319080_1733500315.jpg)
LG इंडिया ने 2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू का टारगेट रखा है।
अगले साल 2025 की शुरुआत में आ सकता है IPO
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह IPO अगले साल 2025 की शुरुआत में आ सकता है। करीब 180 बिलियन डॉलर के IPO के बाद जब शेयर लिस्ट होंगे तो LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वैल्यूएशन करीब 1300 करोड़ डॉलर हो सकती है।
कंपनी का 7,500 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू का टारगेट
LG इलेक्ट्रॉनिक्स यह IPO एक स्ट्रैटेजी के तहत ला रही है, क्योंकि कंपनी ने 2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू का टारगेट रखा है और यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिशों का हिस्सा है। ये बातें कंपनी के CEO विलियम चो ने अगस्त में ब्लूमबर्ग टेलीविजन के साथ इंटरव्यू में कही थी।
[ad_2]
LG इंडिया ने सेबी के पास फाइल किए ड्राफ्ट पेपर्स: IPO से कंपनी ₹15,237 करोड़ जुटाएगी, देश के टॉप-5 सबसे बड़े इश्यू में से एक होगा