Lawrence Bishnoi: मुझे पीटना मत, सब कुछ बता दूंगा…पूरे रास्ते लॉरेंस बिश्नोई डर और घबराहट से घिरा रहा, पूछताछ में टालमटोल


चंडीगढ: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्‍या के मामले में दिल्‍ली से पंजाब लाया गया गैंगस्‍टर लॉरेंस ब‍िश्‍नोई (Lawrence Bishnoi) पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रहा। लेकिन वह पीटे जाने से घबरा गया। हालांक‍ि पूछताछ में वह अब भी टालमटोल कर रहा।

लॉरेंस ब‍िश्‍नोई से एसआईटी के अलावा एंटी गैंगस्‍टर टास्‍क फोर्स और स्‍टेट क्राइम सेल की टीम पूछताछ कर रही है। मंगलवार को उससे कई तरह से सवाल पूछे गये। लेकिन उसे किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। अखबार दैनिक जागरण की खबर के अनुसार पुलिस सूत्रों ले बताया क‍ि लॉरेंस से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्‍ट तैयार है। जेल में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या का षड्यंत्र कैसे रचा गया एन 94 पर हथ‍ियार कहां से आए आद‍ि जैसे कई सवाल लॉरेंस से पूछे जाने हैं।

मंगलवार को उससे कई सवाल पूछे गये। लेकिन उसने किसी भी सवालों के सही जवाब नहीं दिए। सूत्रों के अनुसार पुलिस ब‍िश्‍नोई के मुख्‍य शार्प शूटर मोनू डागर को भी मोगा जेल से प्रोडक्‍शन वारंट पर मंगलवार की रात खरड़ ले आई। पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवालद किए। लेकिन दोनों ने गोल मोल जवाब दिए।

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गोरा अरेस्ट, गोल्डी बराड़ का बताया जा रहा जीजा
पीटना मत, सब बता दूंगा
सूत्रों का मानें तो दिल्ली से पंजाब लाते वक्‍त लॉरेंस ब‍िश्‍नोई पूरे राश्‍ते डर और घबराहट में था। उसका चेहरा मास्‍क से ढंका था। वह बार-बार चेहरे से मास्‍क उतारने के लिए कहता रहा। रात के समय जब खाना खाने के लिए रुके तब भी वह घबरा गया था। रास्‍ते में कहता रहा क‍ि मुझे पीटना मत, मैं आपको सब कुछ बता दूंगा।

गोल्डी बराड़ का जीजा गोरा रिमांड पर
पंजाब पुलिस ने होश‍ियारपुर जेल से गैंगस्‍टर गुरप्रीत गोरा को खरड़ लेकर आई है। लॉरेंस ने पूछताछ के दौरान गोरा का नाम लिया था। गोरा गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ का जीजा बताया जा रहा। पुलिस ने गोरा और उसके एक साथी नीरज को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश करने के बाद दो दिन का रिमांड मिला है।

.


What do you think?

आरयूबी एक सप्ताह में बनकर हो जाएगा तैयार, पेयजल लाइन नहीं हुई शिफ्ट, वाहन चालक नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

अकासा एयर ने ली अपने पहले बोइंग 737 मैक्स 8 विमान की डिलीवरी: तस्वीरें देखें