मंगलवार को उससे कई सवाल पूछे गये। लेकिन उसने किसी भी सवालों के सही जवाब नहीं दिए। सूत्रों के अनुसार पुलिस बिश्नोई के मुख्य शार्प शूटर मोनू डागर को भी मोगा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मंगलवार की रात खरड़ ले आई। पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवालद किए। लेकिन दोनों ने गोल मोल जवाब दिए।
पीटना मत, सब बता दूंगा
सूत्रों का मानें तो दिल्ली से पंजाब लाते वक्त लॉरेंस बिश्नोई पूरे राश्ते डर और घबराहट में था। उसका चेहरा मास्क से ढंका था। वह बार-बार चेहरे से मास्क उतारने के लिए कहता रहा। रात के समय जब खाना खाने के लिए रुके तब भी वह घबरा गया था। रास्ते में कहता रहा कि मुझे पीटना मत, मैं आपको सब कुछ बता दूंगा।
गोल्डी बराड़ का जीजा गोरा रिमांड पर
पंजाब पुलिस ने होशियारपुर जेल से गैंगस्टर गुरप्रीत गोरा को खरड़ लेकर आई है। लॉरेंस ने पूछताछ के दौरान गोरा का नाम लिया था। गोरा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा बताया जा रहा। पुलिस ने गोरा और उसके एक साथी नीरज को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश करने के बाद दो दिन का रिमांड मिला है।
.