[ad_1]
Last Updated:
टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ’ के दूसरे सीजन का फिनाले हुआ जिसमें करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने बाजी मारी. दोनों ने फाइनल एपिसोड में कमाल की मैक्सिकन डिश बनाकर जज की वाहवाही लूटी और ट्रॉफी अपने नाम की.
हाइलाइट्स
- करण कुंद्रा और एल्विश यादव बने लाफ्टर शेफ विजेता.
- अली गोनी और रीम शेख को हराकर जीती ट्रॉफी.
- मैक्सिकन डिश पर हरपाल सिंह सोखी ने किया सलाम.
करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में तहलका मचा दिया. जब दोनों साथ आए, तो किचन में न सिर्फ तड़का लगा, बल्कि हंसी और मनोरंजन का फुल डोज भी मिला. उनके बनाए मैक्सिकन डिश ने इतना कमाल किया कि शो के मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी ने उन्हें ऑन-एयर सलाम कर दिया – और ये इस शो में पहली बार हुआ.
एल्विश-करण ने बनाई शानदार डिश
करण की बीच शो में हुई थी एंट्री
एल्विश यादव के लिए भी यह सफर बेहद खास रहा. शो जीतने के बारे में वो कहते हैं, ‘जब मैंने ‘लाफ्टर शेफ्स’ जॉइन किया, तो सोचा था बस मस्ती करनी है, हंसी-ठिठोली करनी है और फिर घर लौट जाना है. लेकिन शो ने मुझे अपनी वाइब में खींच लिया. करण से मिलकर ऐसा लगा कि हम पहले से टीम हैं. हमने ज्यादा सोचा नहीं, बस आए, पकाया और इंजॉय किया. मेरे लिए सबसे प्यारा पल वो था जब मेरी मां ने मेरा सफर देखा – मेरी गलतियां, मेरी ग्रोथ और मेरी जीत. अब मुझे उन लोगों के लिए बहुत इज्जत है जो रोज किचन में मेहनत करते हैं.’
[ad_2]
Laughter Chefs Season 2: करण कुंद्रा- एल्विश यादव ने मारी बाजी, बनाई ऐसी कमाल डिश, सलाम ठोकते रह गए जज


