Latest Entertainment News Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस पर भंसाली ने सिनेमा के जरिए जगाई देशभक्ति की लौ, पेश की ‘भारत गाथा’

[ad_1]

Last Updated:

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर एक खास और यादगार पल देखने को मिला. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर ‘भारत गाथा’ थीम पर एक शानदार टैब्लो पेश किया. यह पल भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है.

ख़बरें फटाफट

गणतंत्र दिवस पर संजय लीला भंसाली ने पेश किया ‘भारत गाथा’

नई दिल्ली. 26 जनवरी को जब यह झांकी परेड में शामिल हुई, तो इसने इतिहास रच दिया. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय फिल्म निर्देशक ने देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय समारोह में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया. इस टैब्लो के जरिए यह दिखाया गया कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारत की कहानियों को आगे बढ़ाने की एक मजबूत परंपरा है.

‘भारत गाथा’ थीम वाली इस झांकी में सिनेमा को एक ऐसे माध्यम के तौर पर पेश किया गया, जो भारत की सदियों पुरानी कहानी कहने की परंपरा को आगे ले जाता है. लोककथाओं और महाकाव्यों से शुरू होकर थिएटर, संगीत और अब सिनेमा तक पहुंची यह परंपरा भारत की सोच, संस्कृति और भावनाओं को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे पहुंचाती रही है.

सिनेमा को बताया भारतीय कथाओं का सशक्त माध्यम

इस मौके पर संजय लीला भंसाली ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सिनेमा और क्रिएटर कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर इस टैब्लो को तैयार करना भारत की कहानियों और उन्हें सिनेमा के जरिए दुनिया तक पहुंचाने की ताकत को सलाम करने जैसा है. साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच को भी दर्शाता है, जिसमें भारतीय कहानियों को ग्लोबल मंच तक पहुंचाने की बात कही गई है.

वायरल हो रही फोटो

भंसाली की मौजूदगी को सभी ने बिल्कुल सही माना. आज के दौर में उन्हें उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में गिना जाता है, जो राज कपूर, वी. शांताराम और महबूब खान जैसे दिग्गजों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उनकी फिल्मों में भव्यता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और जड़ों से जुड़ाव साफ नजर आता है.

बता दं कि ‘भारत गाथा’ के जरिए गणतंत्र दिवस परेड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सिनेमा भारत की कहानी कहने की परंपरा का अहम हिस्सा है. यह आधुनिक माध्यम हमारी सदियों पुरानी कहानियों की आत्मा को पूरी दुनिया तक पहुंचाने की ताकत रखता है.

About the Author

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

homeentertainment

Republic Day 2026: भंसाली ने सिनेमा के जरिए जगाई देशभक्ति की लौ

[ad_2]
Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस पर भंसाली ने सिनेमा के जरिए जगाई देशभक्ति की लौ, पेश की ‘भारत गाथा’