[ad_1]
Last Updated:
जय भानुशाली से तलाक के बाद एक्ट्रेस माही विज ने अपने बेस्टफ्रेंड के बर्थडे के खास मौके पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं होने लगीं. इन सबके बीच माही विज ने अपनी बेटी तारा के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने दोस्त नदीम के साथ एक और फोटो शेयर की. इस फोटो में नदीम, तारा को गोद में लेकर लाड करते दिख रहे हैं. तारा माही के दोस्त को अब्बा कहती हैं.
नई दिल्ली. टीवी के सबसे लोकप्रिय कपल्स में शुमार जय भानुशाली और माही विज ने पिछले हफ्ते अपने तलाक का ऐलान किया था. कपल ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर बताया था कि वो 15 साल की शादीशुदा जिंदगी गुजारने के बाद अब अपनी राहें अलग कर रहे हैं. दोनों को अलग हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ था कि बीते शनिवार को माही विज ने एक खास शख्स के साथ फोटो शेयर की जो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गई. अब इसके बीच जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा के इंस्टाग्राम से एक्ट्रेस ने एक ऐसी फोटो शेयर की जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिर ये व्यक्ति है कौन.
10 जनवरी, बीते शनिवार को माही विज के इस खास दोस्त का जन्मदिन था और इस मौके पर एक्ट्रेस ने उन्हें केक खिलाते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की थी. इस फोटो के साथ माही ने दिल छूने वाला कैप्शन लिखा था जो सुर्खियों में छाया रहा. उन्होंने अपने दोस्त नदीम के लिए पोस्ट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे उस शख्स को जिसे मैंने किस्मत से नहीं बल्कि दिल से चुना है.
माही ने बेस्टफ्रेंड नदीम के लिए लिखा था इमोशनल पोस्ट
माही ने आगे लिखा, ‘उस इंसान को जो मेरी बात तब भी सुनता है जब मैं कुछ नहीं कहती. वो शख्स जो मेरे बिना कुछ कहे सब समझ जाता है. वो मेरे साथ इसलिए नहीं रहता क्योंकि उसे रहना है, बल्कि इसलिए क्योंकि वह रहना चाहता है- तुम मेरी फैमिली हो, मेरी सिक्योर जगह हो, हमेशा के लिए मेरे हो, मेरा परिवार हो’.
View this post on Instagram
[ad_2]
कौन है वो शख्स जिसे माही विज की बेटी कहती है ‘अब्बा’, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाई झलक तो उठने लगे सवाल



